तड़प-तड़प कर तोड़ा दम: चेकअप के लिए अस्पताल गए थे पति-पत्नी, बदमाशों ने चाकुओं से गोदा, दोनों की मौत

चेकअप के लिए अस्पताल गए थे पति-पत्नी, बदमाशों ने चाकुओं से गोदा, दोनों की मौत
Ad

Highlights

भवानी मंडी के गांधीनगर कॉलोनी में रहने वाला जीतू पत्नी अनु को लेकर भवानी मंडी के अस्पताल में चेकअप करवाने गया था।जीतू और अनु वेटिंग हॉल में अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। तभी...

झालावाड़ | राजस्थान के झालावाड़ जिले में गुरुवार को दिन-दहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। 

जिले के भवानी मंडी में तीन बदमाशों ने एक कपल को धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। 

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए है। 

इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है वहीं एक बार फिर से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। 

जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब डेढ़ बजे भवानी मंडी के शीला मल्टीस्पेशियल्टी प्राइवेट अस्पताल में ये वारदात हुई है।

हमला करने वाले तीनों आरोपी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई है।

इस हमले में 30 साल की अनीता उर्फ अनु की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि, 35 साल के जितेंद्र उर्फ जीतू गंभीर हालत में झालावाड़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में जितेन्द्र की भी मौत हो गई। मृतक जितेन्द्र अनु का पति बताया गया है। 

पति-पत्नी अस्पताल गए थे चेकअप के लिए

बताया जा रहा है कि भवानी मंडी के गांधीनगर कॉलोनी में रहने वाला जीतू पत्नी अनु को लेकर भवानी मंडी के अस्पताल में चेकअप करवाने गया था।

जीतू और अनु वेटिंग हॉल में अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। तभी तीन बदमाश अस्पताल में दाखिल हुए। 

उनके हाथ में कांटेदार तार लगी हुई लाठी थी। बदमाश जीतू के पास पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।

पत्नी ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

इसी बीच जितेन्द्र की पत्नी अनु पति को बचाने के लिए आई तो एक बदमाश ने अनु पर चाकू से हमला कर दिया। 

चाकू अनु के गले पर लगा और वह फर्श पर गिर पड़ी। 

अनु ने वहीं तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बदमाशों ने जितेंद्र पर भी चाकू से वार किए और मौके से फरार हो गए।


बदमाशों के भागने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जितेंद्र की हालत गंभीर होने के चलते उसे झालावाड़ रेफर कर दिया, लेकिन झालावाड़ राजकीय अस्पताल पहुंचने से पहले ही जितेन्द्र की भी मौत हो गई।

हिस्ट्रीशीटर भैरू गुर्जर का नाम आया सामने

ये बात भी सामने आ रही है कि कपल पर हमला करने वाले 3 बदमाशों में एक हिस्ट्रीशीटर भैरू गुर्जर भी था। 

Must Read: सीएम अशोक गहलोत बोले- मकराना से टिकट मांगने आए थे केसरी सिंह, बना दिया आरपीएससी सदस्य

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :