पवार तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा...: शरद पवार को जान का खतरा, बेटी सुप्रिया के पास आया जान की धमकी भरा मैसेज

शरद पवार को जान का खतरा, बेटी सुप्रिया के पास आया जान की धमकी भरा मैसेज
Sharad Pawar
Ad

Highlights

सुप्रिया ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ऐसी घटिया राजनीति बंद होनी चाहिए। अगर मेरे पिता शरद पवार को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचता है तो इसका जिम्मेदार गृह मंत्रालय होगा।

मुंबई | एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, मुंबई पुलिस ने अनुभवी राजनीतिक नेता शरद पवार को उनकी बेटी सुप्रिया सुले द्वारा दर्ज कराई गई एक औपचारिक शिकायत के बाद मिली जान से मारने की धमकी की जांच शुरू की है।

बारामती से सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है।

जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसके संबंध में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। 

मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पवार की बेटी सुप्रिया सुले को व्हाट्सएप पर उनके पिता को जान की धमकी दी गई है। 

जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई है। 

पवार तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा

बताया जा रहा है कि वाट्सऐप पर मिली धमकी में कहा गया है कि, शरद पवार तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा। 

सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर मैसेज आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही मैसेज आए हैं।

कुछ हुआ तो गृह मंत्रालय होगा जिम्मेदारी

सुप्रिया ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ऐसी घटिया राजनीति बंद होनी चाहिए।

अगर मेरे पिता शरद पवार को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचता है तो इसका जिम्मेदार गृह मंत्रालय होगा।

उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इन निंदनीय खतरों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

सुले ने जोर देकर कहा कि सस्ती राजनीति के ऐसे उदाहरणों का लोकतांत्रिक समाज में कोई स्थान नहीं है।

मुंबई पुलिस आई हरकत में

एनसीपी नेता शरद पवार को जान की धमकी मिलने की शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। 

पुलिस ने धमकी देने वालों की पहचान करने के लिए व्यापक जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों को ट्रैक करने के लिए व्हाट्सएप मैसेज और अन्य प्रासंगिक सबूतों की जांच करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि देश की राजनीतिक हस्तियों से लेकर उद्योगपतियों और सिनेमा जगत के सितारों को इस तरह की धमकियां मिलने की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। 

ऐसी कई धमकियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा भी है। अब देखना ये है कि क्या मुंबई पुलिस एनसीपी नेता को धमकी देने वाले आरोपी को कितनी  जल्दी ढूंढ पाती है। 

Must Read: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेशकों को करना पड़ेगा इंतजार, देना पड़ सकता है जुर्माना भी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :