Highlights
सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले वीर दुर्गादास राठौड़ के समान कोई यौद्धा नहीं हो सकता। उन्होंने सनातन संस्कृति को बचाने के लिए अपने वर्चस्व का त्याग किया। अपनी कई पीढ़ियां कुर्बान कर दी।
जयपुर | उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने मंगलवार को बालोतरा जिला स्थित कनाना में वीर दुर्गादास राठौड़ की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी साथ रहे।
वीर दुर्गादास राठौड़ की मूर्ति का अनावरण में आमजन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता वीर महापुरुषों के त्याग का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत कर समाज के हर वर्ग के विकास की राह प्रशस्त करने के कार्य किया है।
हमारा प्रयास रहेगा की समाज के हर वर्ग की मांगों को पूरा किया जाए। राज्य सरकार सड़क विकास का कार्य प्राथमिकता के साथ कर रही है।
उन्होंने कहा कि बालोतरा समदड़ी के 32 किलोमीटर सड़क निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
इस दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वीर दुर्गादास राठौड़ के बिना हमारा इतिहास अधूरा है। भारतीय इतिहास में ऐसे कई वीर योद्धा हुए है जो प्रातः स्मरणीय हैं। जिनसे हम प्रेरणा ले सकते हैं।
सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले वीर दुर्गादास राठौड़ के समान कोई यौद्धा नहीं हो सकता। उन्होंने सनातन संस्कृति को बचाने के लिए अपने वर्चस्व का त्याग किया। अपनी कई पीढ़ियां कुर्बान कर दी।
उन्होंने कहा कि आज भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है। आज हमारे पास अपने देश को विश्व में अग्रणी एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने का अवसर है। हमें देश के विकास में अवरोध बनकर नहीं बल्कि विकास के पहिए को गति देने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल, बालोतरा जिला प्रदेशाध्यक्ष बाबूसिंह राजपुरोहित, बालाराम मूंढ़ समेत जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।