राजस्थान में हादसों ने मचाया कोहराम: पहले नागौर में सड़क हादसा, 2 की मौत, फिर दौसा में लोक परिवहन बस और टेंपो की जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत

पहले नागौर में सड़क हादसा, 2 की मौत, फिर दौसा में लोक परिवहन बस और टेंपो की जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत
File Photo
Ad

Highlights

रविवार तड़के करीब 3 बजे नागौर के मेड़ता के पास बोलेरो और कैंपर की आमने-सामने भिड़ंत में महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई और हादसे में 8 लोग घायल हो गए। दौसा में नेशनल हाईवे-21 पर लोक परिवहन बस और टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई है ...

जयपुर | रविवार की सुबह राजस्थान के कई लोगों के लिए काल बनकर आई जिसमें सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो गई और कई अस्पताल पहुंच गए।

रविवार तड़के करीब 3 बजे नागौर के मेड़ता के पास बोलेरो और कैंपर की आमने-सामने भिड़ंत में महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई और हादसे में 8 लोग घायल हो गए।

ये दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे 58 स्थित दरियाव खेजड़ा और लांछ की ढाणी के बीच हुआ। 

दूसरा हादसा दौसा में 

वहीं दूसरा सड़क हादसा प्रदेश के दौसा जिले में आज सुबह करीब 11:15 बजे हुआ है। 

दौसा में नेशनल हाईवे-21 पर लोक परिवहन बस और टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। इनमें 4 गंभीर घायल है। 

बताया जा रहा है कि लोक परिवहन बस ने अनियंत्रित होकर टेंपो को टक्कर मारते हुए सड़क पर पैदल जा रहे पद यात्रियों को भी कुचल दिया। जिससे चार पदयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। 

लेकिन उपचार के दौरान 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों  में एक बच्चा, तीन पुरुष और एक महिला है। 

इनमें भी चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है। 

कैला माता के दर्शन कर मध्यप्रदेश लौट रहे थे

जानकारी में सामने आया है कि टेंपो में सवार सभी लोग कैला माता के दर्शन कर वापस मध्यप्रदेश लौट रहे थे। 

वहीं, पैदल जा रहे पदयात्री भैरूजी के दर्शन कर वापस अपने क्षेत्र महवा जा रहे थे।

Must Read: अवैध रिफिलिंग सेंटर पर 18 घरेलू गैस सिलेंडर किये जब्त, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 2 इलेक्ट्रॉनिक मोटर एवं दो ऑटो भी किये जब्त

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :