पाली में बरसे हनुमान बेनीवाल: कहा- खुद का घर संभल नहीं रहा, मुझे चुनौती दे रहे हैं

कहा- खुद का घर संभल नहीं रहा, मुझे चुनौती दे रहे हैं
Hanuman Beniwal
Ad

Highlights

बेनीवाल ने कहा कि मैं अकेला आदमी मोदी और अमित शाह को चुनौती दे रहा हूं। मैंने तो गहलोत के बेटे को चुनाव हरवा दिया और वसुंधरा राजे की हालत खराब कर दी। 

पाली | भाजपा-कांग्रेस पर पिछले पांच सालों से लगातार निशाना साध रहे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) विधानसभा चुनाव को लेकर और भी एक्टिव हो गए हैं।

लोगों से जनसमर्थन के लिए बेनीवाल ने भी राजस्थान में भाजपा की तर्ज पर ’सत्ता संकल्प यात्रा’ निकाल रखी है। 

जिसके जरिए बेनीवाल लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार व केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। 

खुद का घर संभल नहीं रहा, मुझे चुनौती दे रहे हैं

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सत्ता संकल्प यात्रा पाली संभाग के दौरे पर हैं। 

इस दौरान यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। 

बेनीवाल ने कहा कि जिन लोगों का मैंने साथ दिया वह आज मेरा विरोध कर रहे हैं, मुझे चुनौती दे रहे हैं, जबकि उनका खुद का घर नहीं संभल रहा है।

बेनीवाल बोले- ऐसा इलाज करूंगा कि दवाई खानी पड़ेगी

बेनीवाल ने चुनौती देने वालों को कहा कि हर कोई उन्हें चुनौती दे रहा है। ऐसे लोगों का दिमाग खराब हो गया है। चुनाव आ रहे हैं, थोड़ा तो डरो।

नहीं, तो मैं ऐसा इलाज करूंगा कि दवाई खानी पड़ेगी या सड़क पर पत्थर फेंकोगे। 

बेनीवाल ने कहा कि मैं अकेला आदमी मोदी और अमित शाह को चुनौती दे रहा हूं। मैंने तो गहलोत के बेटे को चुनाव हरवा दिया और वसुंधरा राजे की हालत खराब कर दी। 

विधायक ज्ञानचंद पारख को भी नहीं बख्शा

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पाली के भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख को भी नहीं बख्शा। बेनीवाल ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ उन्हीं लोगों की सेवा करते हैं जो वोट देते हैं, बाकी किसी का सहयोग नहीं करते।
इस बार बेनीवाल को मौका दो

नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा कि आप लोगों ने पांच बार यहां से भाजपा को जीताया है। इस बार आरएलपी को मौका दो। 

आज यहां गरजेंगे हनुमान बेनीवाल

बता दें कि अपनी सत्ता संकल्प यात्रा को आगे बढ़ाते हुए हनुमान बेनीवाल रविवार को पाली के सोजत और जैतारण में सभाएं करेंगे। 

Must Read: विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से सचिन पायलट की मुलाक़ात, आज पायलट खुद पहुंचे स्पीकर के घर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :