हे राम ये क्या हो गया: रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर में बावड़ी की छत धंसी, 4 की मौत, 25 लोग अंदर गिरे, रेस्क्यू जारी

रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर में बावड़ी की छत धंसी, 4 की मौत, 25 लोग अंदर गिरे, रेस्क्यू जारी
Indore Stepwell Accident
Ad

Highlights

इंदौर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 25 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत होना सामने आ रहा है, जबकि, कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

इंदौर |  Indore Stepwell Accident : रामनवमी पर मध्य प्रदेश बड़ा हादसा हो गया है। यहां इंदौर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 25 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए।

इस हादसे में अब तक 4 शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं।

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। अब तक 19 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।

इस हादसे पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख जताया है।

मौके पर राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है। अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गुरूवार को रामनवमी पर कन्या पूजन कार्यक्रम के दौरान मंदिर की पुरानी बावड़ी की छत पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए थे। कन्या पूजन का कार्यक्रम था, इसलिए मंदिर में भीड़ ज्यादा थी।

ऐसे में बावड़ी की छत काफी पुरानी होने से लोगों का भार सहन नहीं सहन कर सकी और भरभराकर ढह गई। जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। 

40 फीट गहरी है बावड़ी

स्थानीय लोगों के अनुसार, बताया जा रहा है कि, यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। जिसमें एक 40 फीट गहरी एक बावड़ी भी स्थित है। इस बावड़ी में अभी चार से पांच फीट तक पानी भरा हुआ था।

सीएम शिवराज ने जताया दुख, रेस्क्यू ऑपेशन तेज करने के निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। जैसे ही उन्हें इस घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत इंदौर कलेक्टर, इंदौर कमिश्नर से फोन पर जानकारी ली और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए। 

Must Read: UGC ने किया बड़ा बदलाव, असिस्टेंट प्रोफसर बनने के लिए जरूरी है ये एक्जाम पास करना

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :