IPS नीना सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी: CISF में बनीं स्पेशल डीजी

CISF में बनीं स्पेशल डीजी
IPS Nina Singh
Ad

Highlights

IPS नीना सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए सीआईएसएफ में स्पेशल डीजी बनाया गया है। राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह अभी तक सीआईएसएफ में एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। 

जयपुर | राजस्थान की पहली महानिदेशक (डीजी) IPS नीना सिंह (Nina Singh) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए CISF में स्पेशल डीजी बनाया गया है।

राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह अभी तक CISF (Central Industrial Security Forces)  में एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। 

राजस्थान पुलिस में डीजी पद पाने वाली पहली महिला

आईपीएस नीना सिंह राजस्थान में डीजी बनने वाली पहली महिला आईपीएस अफसर हैं। 

वे मूल रुप से बिहार में पटना की रहने वाली है। इसके पहले भी केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं दे चुकी है।

वे वर्ष 2005 में पुलिस पदक और इसके बाद अति उत्कृष्ट पुलिस पदक से सम्मानित हो चुकी हैं। 

आईपीएस नीना सिंह यूएसए में हावर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एमपीए की डिग्री ले चुकी हैं। 

पीएनबी घोटाले और नीरव मोदी सहित महत्वपूर्ण मामलों की जांच का हिस्सा रही

आईपीएस नीना सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में काम किया है। 

अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार विरोधी, आर्थिक अपराधों, बैंक धोखाधड़ी और खेल अखंडता से संबंधित कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच का हिस्सा रही। 

इसके अलावा वह पीएनबी घोटाले और नीरव मोदी सहित महत्वपूर्ण मामलों की जांच का भी हिस्सा रही थीं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, वह राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य-सचिव भी थीं और महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए काम करती थीं।

वह राजस्थान की पुलिस सुधार पहल में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं।

उन्होंने अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार विजेताओं, अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ शोध पत्रों का सह-लेखन भी किया है।

आपको बता दें कि आईपीएस नीना सिंह के पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के आईएएस हैं। 

वे कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान में प्रमुख शासन सचिव (स्वास्थ्य) थे। 

Must Read: जन्म से कमर के नीचे का हिस्सा नहीं, डांस ऐसा दांतों तले अंगुली दबा लेते सब

पढें सफलता की कहानी खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :