5 फ्लाइट्स रद्द: जयपुर-जोधपुर एयरपोर्ट से 5 फ्लाइट्स रद्द, इंडिगो की कमी बनी वजह

जयपुर-जोधपुर एयरपोर्ट से 5 फ्लाइट्स रद्द, इंडिगो की कमी बनी वजह
Ad

Highlights

  • जयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट से कुल 5 उड़ानें रद्द।
  • इंडिगो एयरलाइंस में एयरक्राफ्ट और क्रू मेंबर की कमी मुख्य वजह।
  • जयपुर से 3 इंडिगो और 1 स्पाइसजेट की फ्लाइट रद्द हुई।
  • जोधपुर से इंडिगो की मुंबई जाने वाली फ्लाइट कैंसिल।

Jaipur | जयपुर और जोधपुर (Jodhpur) एयरपोर्ट से गुरुवार को कुल 5 फ्लाइट्स कैंसिल (flight cancellations) हो गईं, जिनमें इंडिगो (Indigo) की 4 उड़ानें शामिल हैं। एयरलाइन एयरक्राफ्ट और क्रू मेंबर की कमी से जूझ रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की बेंगलुरु (6E-6503), कोलकाता (6E-6247) और चेन्नई (6E-5362) जाने वाली तीन फ्लाइट्स रद्द की गईं। इनके अलावा, स्पाइसजेट की कोलकाता (SG-889) की एक फ्लाइट भी कैंसिल हुई। इन उड़ानों के रद्द होने से सैकड़ों यात्रियों को असुविधा हुई, जिन्होंने एयरपोर्ट पर पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

जोधपुर में भी इंडिगो की उड़ानें प्रभावित

जोधपुर एयरपोर्ट से भी इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई (6E6032) जाने वाली फ्लाइट रद्द की गई। इसके अतिरिक्त, हैदराबाद से जोधपुर आने वाली (6E5142), मुंबई से जोधपुर आने वाली (6E297) और बेंगलुरु से जोधपुर आने वाली (6E6471) फ्लाइट्स भी कैंसिल हुईं। एयरलाइन ने इन रद्दियों का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, जिससे यात्री असमंजस में रहे।

क्रू और एयरक्राफ्ट की कमी मुख्य वजह

एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज कुमार उनियाल ने बताया कि इंडिगो की ओर से चार उड़ानें रद्द करने का संदेश मिला था। हालांकि, तकनीकी दिक्कत की बात सामने आ रही है, लेकिन यह भी पता चला है कि इंडिगो पायलट और क्रू कर्मियों की कमी से जूझ रहा है। यह समस्या देशभर के एयरपोर्ट्स पर देखी जा रही है, जहां एयरलाइंस समय पर यात्रियों को जानकारी नहीं दे पा रही हैं।

रिफंड और री-शेड्यूलिंग का विकल्प

एयरलाइंस ने प्रभावित यात्रियों को रिफंड या री-शेड्यूलिंग का विकल्प देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि क्रू की उपलब्धता और एयरक्राफ्ट पोजिशनिंग में आई दिक्कतों के कारण संचालन प्रभावित हुआ है, जिसे जल्द सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले एक सप्ताह से फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ाया हुआ है, जिससे यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ रही है।

Must Read: पूनमचंद भंडारी आम आदमी पार्टी में शामिल, कहा- आप राजनीति करने नहीं, राजनीति सिखाने आई है

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :