Highlights
- जाट महाकुम्भ की तैयारियां अंतिम रूप में
- बड़ी संख्या में जुटेंगे जाट समाज के लोग
- कृष्णा पूनिया ने लिया तैयारियॉ का जायजा
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल प्रदेशभर से जाट समाज के लोग विद्याधर नगर स्टेडियम में राजस्थान जाट महासभा द्वारा आयोजित जाट महाकुंभ में एकत्रित होने वाले है,जिसको लेकर तैयारियां अब अंतिम रूप में है.
कैसी है तैयारियां
जाट महाकुंभ को लेकर अब विद्याधर नगर स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने खुद विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए. ThinQ 360 से बता करते हुए राजाराम मील ने कहा कि कल राजस्थान में अब हुई इस तरह की रैलियों के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे और जाट समाज पूरे राजस्थान में एक सकारात्मक संदेश देगा.
साथ ही राजाराम मील ने जाट समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक दिन समाज के नाम करने के लिए जाट समाज के सभी लोग अभी से इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए चल पड़े.
महिलाओं की कितनी भागीदारी रहने वाली है
ThinQ 360 के रिपोर्टर ने जब राजाराम मील से सवाल किया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की कितनी भागीदारी रहने वाली है तो राजाराम मील ने कहा महिलाओं की भागीदारी थोड़ी कम रहने वाली है और इस कार्यक्रम में महिलाएं थोड़ी कम सक्रिय हों पाई लेकिन जाट समाज के लोग भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले है.
कृष्णा पूनिया पहुंची तैयारियों का जायजा लेने
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष और शार्दुलशहर विधायक कृष्णा पूनिया भी आज शाम विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कृष्णा पूनिया ने thinQ360 से बात करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार द्वारा तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन को जाट समाज के हित में एक बड़ा कदम बताया और कहा कि सरकार को इस फैसले का आने वाले चुनाव में जरूर फायदा मिलेगा.