तीन दिन बाद होगा महा खुलासा: किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे ईडी ऑफिस, वैभव गहलोत के खिलाफ शिकायत दर्ज करा खोला चिट्ठा

किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे ईडी ऑफिस, वैभव गहलोत के खिलाफ शिकायत दर्ज करा खोला चिट्ठा
Kirodi Lal Meena
Ad

Highlights

किरोड़ीलाल मीणा आज जयपुर में ईडी दफ्तर पहुंचे और सीएम गहलोत के बेट वैभव गहलोत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मीणा ने कहा कि वैभव गहलोत और उनकी पत्नी हिमांशी गहलोत राजस्थान में काली कमाई कर रहे है। इस दौरान मीणा ने तीन नामों का खुलासा किया।

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पेपर लीक प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है। 

इसी बीच भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाते हुए खलबली मचा दी है। 

किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को ईडी में शिकायत दर्ज करवाई है। 

जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। 

इसी के चलते किरोड़ीलाल मीणा आज जयपुर में ईडी दफ्तर पहुंचे और सीएम गहलोत के बेट वैभव गहलोत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वैभव गहलोत और उनकी पत्नी हिमांशी गहलोत राजस्थान में काली कमाई कर रहे है।

हजारों करोड़ रूपए मॉरिशस रे जरिए शैल कंपनियां बना फिर से निवेश किया जा रहा है।

कंपनियों ने हवाला के जरिए पैसा भेजा है जिसके कागज मैंने आज ईडी के अधिकारियों को दिए है। 

इस दौरान मीणा ने तीन नामों का खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए शिवनार होल्डिंग लिमिटेड, फेयरमाउंट होटल, रेफल उदयपुर, ताज अरावली और माउंट आबू में अवैध होटल बनाई गई। 

उन्होंने आरोप लगाया कि वैभव गहलोत ने एक कार रेंटल कंपनी के जरिए हजारों करोड़ का काला धन कमाया है।

जो विदेशों में भेजकर फिर शैल कंपनियों के जरिए वापिस देश में लाया गया।

पमाना पेपर लीक मामले में नहीं बताया किसी का नाम

हालांकि, किरोड़ीलाल मीणा ने पमाना पेपर लीक मामले से जुड़े व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।

उनका कहना है कि उससे ईडी की विश्वसनियता भंग होती है।

इससे पहले उन्होंने कहा कि वैभव ने जितना भी कालाधन अपने पिता अशोक गहलोत की कृपा से कमाया जा रहा है वो सारा मॉरिशियस रूट के जरिए व्हाइट किया जा रहा उसके सारे कागज मैं ईडी को पेश करूंगा।

ईडी की अचानक रेड ने जहां प्रदेश के कई बड़े अफसरों और राजनेताओं में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं अब मुख्यमंत्री गहलोत के परिवार की भी नींद उड़ गई है। 

Must Read: युवा पीढ़ी के लिए घातक बन रहा है नशा, आसानी से उपलब्धता बन रही नुकसान में मददगार ,रानीवाड़ा भी बन रहा है बड़ा नशा केंद्र

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :