Highlights
- DLF में इन दिनों शहनाई गूँज रही है
- 91 साल की उम्र में केपी सिंह को एक महिला से प्यार हो गया है
- अपने एक ख़ास इंटरव्यूज में केपी सिंह ने खुद किया है खुलासा
एक शायर ने कितना खूबसूरत फ़रमाया है कि...
मोहब्बत की हरारत
दिल को पिघलाए बिना रह ही नहीं सकती
किसी की बढती उम्र का उससे तअ'ल्लुक क्या
मोहब्बत का न कोई वक्त होता है
न उसकी उम्र होती है
ये जब चाहे जिसे चाहे
जकड लेती है अपने सहर में एक - दम
आज जिनकी खिदमत में ये शेर पेश किया गया है उनका नाम कुशल पाल सिंह है. उम्र है 91 साल और संपत्ति इतनी है कि कोई ओर - छोर नहीं है. भारत में जब चोटी के अरबपतियों की गिनती होती है तो वह कुशल पाल सिंह के बिना पूरी नहीं होती.
जान लो कौन है कुशल पाल सिंह
DLF के चेयरमैन कुशल पाल सिंह के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने और उनकी कंपनी ने दिल्ली, गुरुग्राम जैसे शहर बसाए है. लेकिन 2018 में कुशल पाल सिंह का खुद का बसा घर तब उजड गया जब उनकी पत्नी का कैंसर के चलते निधन हो गया.
पत्नी के निधन के बाद उम्र के नौ दशक पूरे करते - करते कुशल पाल सिंह अकेले पड गए.
इसी बीच उनकी रियल स्टेट कंपनी DLF का एक विवाद कोर्ट में पहुँच गया. नोएडा प्राधिकरण ने प्रोपर्टो के एक विवाद में DLF को एक नोटिस भेजा और 235 करोड़ रूपए देने को कहा. इस तरह की तमाम उठापटकों के बीच अब DLF को एक सुकून भरी खबर मिली है और DLF में इन दिनों शहनाई गूँज रही है.
पहली पत्न्नी बनी प्रेरणा
एक इंटरव्यू में खुद खुलासा करते हुए कुशल पाल सिंह ने बताया कि उन्हें एक आकर्षक महिला से प्यार हो गया है. इंटरव्यू में केपी सिंह ने बताया कि पत्नी के निधन के बाद उन्होंने अकेले रहना ही स्वीकार किया था. केपी सिंह ने अपनी दिवंगत पत्नी के 65 साल के साथ को याद करते हुए कहा कि किसी ख़ास का जाना हमेशा खलता है.
इसके बाद केपी सिंह ने अपनी नई पार्टनर के बारे में बात करते हुए कहा कि "पत्नी ने मुझसे लाइफ से हार न मानने के लिए कहा था. उसने मुझसे कहा कि मेरे पास आगे बढ़ने के लिए एक लाइफ है. उसने मुझसे वादा करने के लिए कहा कि मैं लाइफ जीना नहीं छोड़ूंगा.
मेरी पत्नी ने कहा था कि यह लाइफ कभी वापस नहीं आएगी. ये शब्द हमेशा मेरे साथ रहे." उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी की सलाह पर अड़े रहे और एक बार फिर प्यार पा लिया.
नाम तो जान लीजिए
केपी सिंह ने अपनी नई पार्टनर की तारीफ करते हुए कहा कि उनका नाम शीना है और उसके दुनियाभर में कई सारे दोस्त है. वह काफी एनर्जेटिक है. वह हर तरह की सिच्वेशन के लिए खुद को तैयार रखती है.
उन्होंने बताया कि वह भी शीना के साथ हर जगह जाते हैं. जब भी लाइफ में किसी तरह की परेशानी आती है वह हमेशा साथ देती है. अब वो मेरी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुकी है.
सबसे पहली बधाई मिली दिग्विजय सिंह की
DLF के चेयरमैन कुशल पाल सिंह के नए प्यार के बारे में जब बातें बाहर आई तो सबसे पहली बधाई उन्हें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की तरफ से मिली. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हेंडल से केपी सिंह को बधाई देते हुए लिखा कि
'Our Congratulations and best wishes to KP Bhai. Age is never an issue. What you deserved you found her.
I was lucky, met a charming person: DLF's 91-yr-old KP Singh on finding love again '
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स के भी काफी रोचक और मजेदार ट्वीट देखने को मिले. केपी सिंह के बहाने यूजर्स ने दिग्विजय सिंह की उस शादी का भी जिक्र कर दिया जो उन्होंने अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद की है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी केपी सिंह वाली कहानी पहले दोहरा चुके है जब 2015 उन्होंने खुद से 24 साल छोटी अमृता सिंह से शादी रचाई थी.
इससे पहले दिग्विजय सिंह की पहली पत्नी आशा सिंह का भी कैंसर की बिमारी से निधन हो गया था. इसके बाद दिग्विजय सिंह टीवी पत्रकार अमृता सिंह से अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहे थे.
दिग्विजय सिंह और अमृता सिंह की अंतरंग तश्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और अमृता सिंह से शादी के कारण उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.