Highlights
एक-दूसरे के प्यार में पढ़कर घर से फरार हुई गुरू और शिष्या ने एक वीडियो भी जारी करते हुए खुद को लेस्बियन बताया है।
मामले में महिला टीचर पर छात्रा को भगा ले जाने के आरोपों के बाद बीजेपी ने लव जिहाद को लेकर गहलोत सरकार पर भी हमला बोला है।
यह मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ का है
बीकानेर।
महिला टीचर के साथ भागी नाबालिग लड़की को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। टीचर और छात्रा दोनों एक साथ ही मिली हैं। यह मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ का है जहां एक नाबालिग छात्रा महिला टीचर के साथ संबंध में होने की बात कह कर पिछले 5 दिन से फरार है।
इस मामले में पिछले 5 दिन से श्रीडूंगरगढ़ में जमकर बवाल हो रहा था और मंगलवार को शहर भी बंद रहा. क्योंकि जिस महिला टीचर के साछ छात्रा भागी है वह मुस्लिम धर्म से है। इसी के चलते क्षेत्र में बवाल बढ़ गया है।
वहीं इस मामले में महिला टीचर पर छात्रा को भगा ले जाने के आरोपों के बाद बीजेपी ने लव जिहाद को लेकर गहलोत सरकार पर भी हमला बोला है।
गुरू-शिष्या ने वीडियो जारी कर खुद को बताया लेस्बियन
बता दें कि, एक-दूसरे के प्यार में पढ़कर घर से फरार हुई गुरू और शिष्या ने एक वीडियो भी जारी करते हुए खुद को लेस्बियन बताया है।
वीडियो में कहा है कि दोनों को अब अलग नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं।
वीडियो में नाबालिग लड़की ने अपने घरवालों से माफी मांगते हुए अपनी टीचर के परिवारवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की याचना की है।