हरियाणा के छोरे ने फिर रचा इतिहास: नीरज चोपड़ा ने जीता ’गोल्ड’, लुसाने डायमंड लीग में भारत का लहराया परचम 

नीरज चोपड़ा ने जीता ’गोल्ड’, लुसाने डायमंड लीग में भारत का लहराया परचम 
Neeraj Chopra
Ad

Highlights

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में भारत का परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

नीरज ने 5 मई 2023 को दोहा, कतर में टॉप पोडियम फिनिश के साथ डायमंड लीग सीजन की शानदार शुरुआत की थी।

चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए उन्होंने 87.66 मीटर भाला फेंककर इतिहास रचा है।

नई दिल्ली | Lausanne Diamond League 2023 :  हरियाणा के छोरे ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है।

हरियाणा के छोरे का नाम आते ही तो आप समझ ही गए होंगे।

जी हां, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने लुसाने डायमंड लीग में भारत का परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

नीरज ने 5 मई 2023 को दोहा, कतर में टॉप पोडियम फिनिश के साथ डायमंड लीग सीजन की शानदार शुरुआत की थी।

चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए उन्होंने 87.66 मीटर भाला फेंककर इतिहास रचा है।

बता दें कि भारतीय जेवलिन स्टार (javelin throw) नीरज का इस साल में यह दूसरा गोल्ड है। वे दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे।

नीरज का यह 8वां इंटरनेशनल गोल्ड है। इससे पहले उन्होंने एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलिंपिक गेम्स और डायमंड लीग जैसे टूर्नामेंट में सोना जीता था।

इससे पहले नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंका था और विजेता बने थे। 

इस लीग में नीरज के बाद जर्मनी के जूलियर वीबर 87.03 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर रहे है।

तीसरे स्थान पर 86.13 मीटर थ्रो के साथ चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे रहे। 

नीरज चोपड़ा ने फेंके 6 थ्रो, ऐसा रहा क्रम

हरियाणा के छोरे नीरज चोपड़ा ने 6 बार भाला फेंका। वह अपने पहले और चौथे प्रयास में पिछड़ गए थे, लेकिन उन्होंने 5वें प्रयास में 87.66 मीटर भाला फेंक कर अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया।

- नीरज चोपड़ा ने पहला थ्रो फाउल किया
- दूसरा थ्रो 83.52 मीटर फेंका 
- तीसरा थ्रो 85.04 मीटी फेंका 
- चौथे थ्रो में फिर फाउल 
- पाचवां थ्रो 87.66 मीटर फेंका 
- छठवें राउंड में 84.15 मीटर भाला फेंका

गौरतलब है कि 25 साल के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक महीने की चोट के बाद फिर से लौटे हैं और आते ही उन्होंने धमाका कर दिया। नीरज हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भी हिस्सा लेंगे।

यह चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक होगी। नीरज ने 2022 यूजीन में हुए पिछले सीजन में रजत पदक जीता था। 

Must Read: एक क्लिक में जान लें क्रिकेट के महाकुंभ का पूरा कार्यक्रम, भारत-पाकिस्तान का मैच होगा चुनौती

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :