जयपुर । राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् अविचल चतुर्वेदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रंेस के माध्यम से प्रखर राजस्थान अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बच्चों में पढ़ने व लिखने की मूलभूत संक्रियाओं को विकसित करने तथा अपनी कक्षा के स्तर के अनुरूप लाने के लिए प्रदेश के समस्त विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में पठन कौशल की प्रवाहशीलता एवं समझ विकसित करने के लिए 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रखर राजस्थान अभियान आयोजित किया जा रहा है।
शिविरा पंचांग में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयी समय सारणी में प्रत्येक दिवस के सातवें कालांश को रीडिंग पीरियड के रूप में निर्धारित किया गया है।
प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के उद्देश्य-
कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में पठन कौशलों की प्रवाहशीलता का विकास करना, पठन कौशल के माध्यम से अवधारणाओं पर समझ विकसित करना, पठन कौशल की प्रवाहशीलता एवं अवधारणाओं की समझ के लिए प्रेरक, अनुकूल वातावरण का निर्माण करना, पठन कौशल के लिए उपलब्ध पुस्तकों, संसाधनों के अधिकतम उपयोग के अवसर प्रदान करना, स्थानीय भाषा में रोचक कहानियां, गीत आदि को कक्षा कक्षीय गतिविधियों में शामिल करने के अवसर प्रदान करना शामिल है।
वीसी में शिक्षा निदेशालय प्रारम्भिक, माध्यमिक, आरएससीईआरटी के अधिकारी, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, उपायुक्त, संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त राज्य परियोजना समन्वयक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पीईईओ, यूसीईईओ तथा यूनिसेफ एवं आरईआई पार्टनर्स शामिल रहे।