पीएम मोदी आज उदयपुर में: मेवाड़-वागड़ वोट बैंक होगा टारगेट, दिवाली बाद फिर यहां आएंगे पीएम मोदी

मेवाड़-वागड़ वोट बैंक होगा टारगेट, दिवाली बाद फिर यहां आएंगे पीएम मोदी
Narendra Modi
Ad

Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरूवार को उदयपुर में  आमसभा को संबोधित करने पधार रहे हैं। यहां से पीएम मोदी मेवाड़-वागड़ वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे।

उदयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को भाजपा-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झौंक रखी है। 

पार्टी के सभी नेताओं ने अब राजस्थान विधानसभा चुनाव पर ध्यान जमा लिया है। 

ऐसे में दोनों पार्टियों के बड़े और दिग्गज नेता राजस्थान का रूख कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरूवार को उदयपुर में  आम सभा को संबोधित करने पधार रहे हैं।

यहां से पीएम मोदी मेवाड़-वागड़ वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी आज जयपुर में प्रेस वार्ता करेंगे। 

मेवाड़ की 28 सीटें साधेंगे पीएम मोदी

आज पीएम नरेंद्र मोदी अपने संभावित कार्यक्रम के अनुसार शाम करीब 4 बजे उदयपुर पहुंचेंगे।

इसके बाद उदयपुर के बलिचा स्थित नई कृषि मंडी परिसर में शाम करीब 5 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। 

पीएम मोदी उदयपुर से मेवाड़-वागड़ के वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे। 

बता दें कि मेवाड़-वागड़ में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिले आते हैं। 

ऐसे में इन 6 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर भाजपा अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने में जुटी हुई है। 

पार्टी ने करीब 50 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है। सभी विधानसभा क्षेत्र में बसों की व्यवस्था की गई है।

यह रैली उदयपुर ग्रामीण, मावली, उदयपुर शहर, वल्लभनगर, गोगुंदा, सलूंबर, खेरवाड़ा और झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त रैली आयोजित की जाएगी। 

दिवाली बाद फिर आएंगे पीएम मोदी

बताया जा रहा है कि आज की रैली के बाद पीएम मोदी एक बार फिर से चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए राजस्थान आएंगे। 

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी दिवाली के बाद 15 नवंबर को प्रदेश के भरतपुर जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। 

इसके अलावा पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की ओर से राजधानी जयपुर और जोधपुर में भी एक रोड शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदयपुर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। 

उदयपुर शहर में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। नो फ्लाई जोन में हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे की उड़ान पर पूर्ण रूप से रोक शामिल है। 

Must Read: कई जिलों में हुआ एक्टिव, अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :