Highlights
भरतपुर जिले में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है कि 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर।
भरतपुर | राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों (Rajasthan Election) की हार को भुलाकर 25 नवंबर को होने जा रही वोटिंग में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक रही है।
इसके लिए राजस्थान के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी अपने पूरे प्रयास में लगे हुए हैं।
प्रदेश के भरतपुर जिले में भाजपा की हालत पिछले चुनावों में बेहद खराब रही थी। ऐसे में इस बार भाजपा अपनी पुरानी गलती को नहीं दौहराना चाहती है।
बता दें कि भरतपुर में सात विधानसभा सीट हैं। 2013 चुनाव में भाजपा ने 7 में से 6 सीट पर कब्जा किया था, लेकिन 2018 में भाजपा को सातों सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा।
ऐसे में जिले में फिर से अपनी पकड़ बनाने के लिए भाजपा ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की भरतपुर में जनसभा करवाई।
इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा उम्मीदवारों को जीत का मंत्र दिया।
इसी के साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है कि 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर।
राजस्थान की जनता कह रही है, 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 18, 2023
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #राजस्थान_हुआ_मोदीमय pic.twitter.com/BOxEV7tefH
आपके एक वोट का कमाल, दुनिया में बज रहा भारत का डंका
पीएम मोदी ने कहा कि ये आपके एक वोट का ही कमाल है जिसने भारत को दुनिया में अग्रणी बना दिया।
आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। दुनिया भारत का लोहा मान रही है।
लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 सालों में क्या हुआ ? कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है और इसलिए राजस्थान कह रहा है... जादूगर जी कोनी मिले वोट।
राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भाजपा का संकल्प है, राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे।
राजस्थान भाजपा ने जो वादे किए हैं, इन्हें पूरा करने के लिए हम जी-जान लगा देंगे।
मोदी ने कहा कि, ये चुनाव की दिवाली है। इसलिए सभी मतदाताओं को कोने-कोने से कांग्रेस की सफाई करनी होगी। राजस्थान से कांग्रेस को हटाना जरूरी है और अब जादूगर का राज खत्म होना चाहिए।