Highlights
प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान में यह पहला चुनावी दौरा होगा। जिसके माध्यम से वे 6 जिलों की 30 विधानसभा सीटों और 4 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।
जयपुर | कर्नाटक में सत्ता गंवाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) पर है।
भाजपा इन चुनावों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashokl Gehlot) से सत्ता छीन कर्नाटक हार का हिसाब बराबर करने की फिराक में हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) भी लगातार राजस्थान का दौर कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते दिख रहे हैं।
पीएम मोदी एक बार फिर से राजस्थान कूच कर रहे हैं। पीएम मोदी 8 जुलाई को बीकानेर का दौरा करेंगे।
आपको बता दें कि, पीएम मोदी का राजस्थान में पिछले 9 महीनों में यह सातवां दौरा होगा।
इससे पहले पीएम मोदी अजमेर और उससे पहले आबूरोड का दौरा कर विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।
पीएम मोदी ही नहीं बल्कि भाजपा के चाणक्य गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर भी कमल के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राजस्थान पहुंच चुके थे।
अब पीएम नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर का दौरा करेंगे।
बीकानेर पधार रहे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का राजस्थान की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक अभिनंदन। pic.twitter.com/HELn6FxZyB
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 7, 2023
6 जिलों की 30 विधानसभा सीटों और 4 लोकसभा सीटों पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान में यह पहला चुनावी दौरा होगा। जिसके माध्यम से वे 6 जिलों की 30 विधानसभा सीटों और 4 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।
पीएम यहां से गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर और झुंझुनू तक 6 जिलों को टारगेट करते नजर आएंगे और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
गहलोत सरकार के 3 मंत्रियों की हिलाएंगे सियासत
राजस्थान की सियासत में बीकानेर वो जिला है, जहां से मौजूदा समय में कांग्रेस के 3 विधायक हैं और तीनों ही गहलोत सरकार में मंत्री हैं।
जिनमें गोविंद राम मेघवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी जैसे बड़े चेहरे हैं।
ऐसे में पीएम मोदी की बीकानेर में इस सभा को कांग्रेस के गढ़ में सीधे निशाने के तौर पर देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर में विशाल जनसभा कर यहां ब्राह्मण, राजपूत, जाट और दलित वोट बैंक पर पकड़ बनाने की कोशिश करेंगे।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री बीकानेर में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात भी देंगे।
वे अमृतसर से जामनगर के बीच 20 हजार करोड़ की लागत से बने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे।
इसी के साथ करोड़ों के अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।