जवाब दो, नहीं तो कानूनी कार्रवाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमार्यादित शब्दों का प्रयोग कर फिर फंसे राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमार्यादित शब्दों का प्रयोग कर फिर फंसे राहुल गांधी
Rahul Gandhi
Ad

Highlights

चुनाव आयोग ने बाड़मेर के बायतू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर राहुल गांधी को नोटिस थमा दिया है।

जयपुर | राजस्थान का सियासी संग्राम बेहद गरमाहट भरा हो गया है। हालांकि, अब गुरूवार शाम चुनाव-प्रचार और बयानबाजी पर ब्रेक लग गए।

लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandi) पर चुनाव आयोग की गाज गिर गई। 

चुनाव आयोग ने बाड़मेर के बायतू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर राहुल गांधी को नोटिस थमा दिया है।

इसमें शनिवार शाम तक स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा गया है कि क्यों न इस मामले में आचार संहिता का उल्लंघन के लिए सजा देकर दंडित किया जाए। 

इसी के साथ ही ये भी चेतावनी दी गई है कि यदि समय पर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो कार्रवाई की जाएगी।


बता दें कि राजस्थान चुनाव को लेकर राहुल गांधी कई दिनों से प्रदेश के कई दौरे कर रहे हैं। 

इस बीच केंद्र सरकार से लेकर पीएम मोदी तक बयानबाजी जारी है। लेकिन बाड़मेर के बायतू में हुई जनसभा के दौरान बयानबाजी में राहुल ने पीएम को पनौती और नदबई में जेबकतरा तक संबोधित कर दिया। 

जिस पर भाजपा ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करवाई गई।  इसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए राहुल गांधी नोटिस दिया है और 25 नवंबर तक जवाब मांगा है। 

नदबई में बताया ‘जेब कतरा’

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने नदबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं। 

एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। वे सामने से टीवी में आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, जीएसटी कहते हैं, पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है। 

दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं कि किसी को पता न लग जाए, दबाकर लाठी मारूंगा। 

बोले- हमारे लड़के मैच जीत रहे थे, लेकिन पनौती की वजह से हार गए

वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने जालौर की एक रैली में नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बोल दिया।

रैली में राहुल कहते हैं कि हमारे लड़के मैच जीत कर वर्ल्ड कप ला रहे थे, लेकिन पनौती की वजह से मैच हार गए। 

Must Read: गणतंत्र दिवस समारोह -2024, संभागों एवं जिला मुख्यालयों पर उप मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री एवं राज्य मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :