राजस्थान : अब बीजेपी में क्या युवा मोर्चा और प्रदेश संगठन महामंत्री को भी जाना पड़ सकता है

Ad

Highlights

प्रभारी महासचिव चन्द्रशेखर को भी बदला जाएगा? यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब फिलहाल हां में नजर आ रहा हैं

यही नहीं युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद को भी बदला जाना तय माना जा रहा है

पूनिया के जाने की एक बड़ी वजह बेनिवाल को नहीं साध पाना भी रही है

Jaipur | सतीश पूनिया की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से विदाई के बाद अब राजस्थान भाजपा में नए समीकरणों ने जन्म लिया है.

बताया जा रहा है कि राजस्थान भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर की भी अब राजस्थान से विदाई होने वाली है और चुनाव से पहले जिस टीम ने गुजरात में काम किया था वह टीम राजस्थान आकर काम करेगी.

यही नहीं युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद को भी बदला जाना तय माना जा रहा है।

यही नहीं पार्टी सभी तरह की एंटी इंकबेंसी खत्म करना चाहती है। ऐसे में युवा मोर्चा के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा पर भी गाज गिर सकती है।

एक ही जाति वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महासचिव और युवा मोर्चा को कमान देकर बीजेपी अन्य जातियों को नाराज नहीं करना चाहती है।

राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले सतीश पूनिया की रुखसती से अध्यक्ष तय हुए सीपी जोशी। जोशी का तय होना अनायास ही नहीं है।

प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह कोशिशों में जुटे रहे कि बीजेपी में अदावत नहीं  फैले, लेकिन वे रंग नहीं ला पाए। पुनिया की टीम क्या करती रही।  

निजी टीम खड़ी करने के दावे और मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करने अंदरुनी प्रयासो ने कुर्सी छीन ली। यही नहीं किरोड़ी मीणा को सपोर्ट नहीं करने के आरोप भी लगे।

इन सब के बीच क्या प्रभारी महासचिव चन्द्रशेखर को भी बदला जाएगा? यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब फिलहाल हां में नजर आ रहा हैं.

गुजरात की वही टीम जिसने चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन किया, वह राजस्थान आकर झांकी जमाएगी। कैसी झांकी जमेगी वह समय की गर्त में है।

Must Read: जयपुर में भाजपा पर कांग्रेस के नेता सोनिया, खड़गे और प्रियंका गाँधी आक्रोश में बरसे

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :