राजस्थान विधानसभा : वसुन्धरा खेमे के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी अपनी ही सरकार के मंत्री से भिड़ गए

Ad

जयपुर, 11 जुलाई 2024 - छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों में सड़क निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के मुद्दे पर उठाए गए सवाल में वसुन्धरा राजे खेमे के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी अपनी ही पार्टी के मंत्री से भिड़ते नजर आए।

उनके सवाल के जवाब में सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री मंजु बाघमार ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में जानकारी दी कि छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के सड़क सुविधा से वंचित 4 गांवों में सड़क निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ये गांव वन क्षेत्र में आते हैं, और विभाग द्वारा वन विभाग से स्वीकृति लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण की कार्रवाई शीघ्र शुरू कर दी जाएगी।

सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने बताया कि छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के चार गांव, सिजन्या, जयनगर, भटगांव और नवाबपुरा, वन क्षेत्र में होने के कारण सड़क सुविधा से वंचित हैं।

इससे पहले विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री ने कहा कि जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के 500 से अधिक आबादी वाले चार गांव भटगांव (773), सिजन्या (661), जयनगर (524), और नवाबपुरा (504) सड़क सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने जानकारी दी कि इन गांवों को जोड़ने वाले मार्ग वन क्षेत्र में होने के कारण इन गांवों को सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा जा सका है।

Must Read: राजस्थान में भी मचाएगा कहर, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :