Highlights
गहलोत सरकार की महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन देने की महत्वाकांशी योजना लॉन्च हो गई है। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। गहलोत सराकर ने राज्य में महिला सशक्तिकरण और डिजिटल युग में बढ़ावा देने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है।
जयपुर | राजस्थान में गहलोत सरकार की महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन देने की महत्वाकांशी योजना लॉन्च हो गई है। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं।
गहलोत सराकर ने राज्य में महिला सशक्तिकरण और डिजिटल युग में बढ़ावा देने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है।
इस योजना के तहत, राजधानी जयपुर में नगर निगमों और ग्रामीण पंचायतों में स्मार्टफोन देने के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं। जिसके अनुसार...
1. नगर निगम ग्रेटर एरिया (जयपुर)
- वार्ड 1 से 64 मालवीय नगर सेक्टर 3 स्थित सामुदायिक भवन।
- वार्ड 65 से 150 वैशाली नगर के हनुमान नगर कॉलोनी स्थित सामुदायिक केन्द्र।
2. नगर निगम हेरिटेज एरिया (जयपुर)
- वार्ड 1 से 30 चौगान स्टेडियम गणगौरी बाजार
- वार्ड 31 से 54 सामुदायिक केन्द्र लक्ष्मीनारायणपुरी किशनपोल
- वार्ड 55 से 75 महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क
- वार्ड 75 से 100 लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन राजपार्क
3. ग्रामीण एरिया (जयपुर)
- कोटपूतली पंचायत समिति के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली
- पावटा पंचायत समिति के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागपुरा
- दूदू पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
- गोवन्दिगढ़ पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमूं रेलवे स्टेशन
- जालसू पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
- पंचायत समिति आमेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लबाना
- बस्सी पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय
- जमवारामगढ़ पंचायत समिति के नये ग्राम पंचायत भवन जमवारामगढ़
- झोटवाड़ा पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालवाड़
- फागी पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फागी
- जोबनेर पंचायत समिति के एसकेएन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोबनेर
Watch Video: फ्री स्मार्टफोन' मिलेगा या नहीं। ऐसे पता करें