जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार केवल "गायों और धर्म" के नाम पर जनता से वोट हासिल करना जानती है, लेकिन इनके पास यह बताने के लिए कोई स्पष्ट डेटा नहीं है कि उन्होंने गायों की सुरक्षा पर कितनी राशि खर्च की है। पायलट ने कहा, "वे केवल धर्म के मुद्दों से वोट बटोरना जानते हैं, लेकिन लोगों का विश्वास खोते जा रहे हैं। जनता का भरोसा उठता जा रहा है, और इस सरकार की नीति आंकड़े छिपाने की है।"
उन्होंने कहा कि सरकार ने न तो बेरोजगारी, न गरीबी और न ही अन्य अहम मुद्दों पर कोई ठोस डेटा प्रस्तुत किया है। इसके बजाय, अपने प्रचार के लिए केवल नारेबाजी करती है। पायलट ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, "हमारी पार्टी हमेशा जातीय जनगणना की मांग करती रही है। लेकिन केंद्र सरकार ने कोविड का बहाना बनाकर जनगणना को स्थगित कर दिया। यह दशकों पुरानी प्रक्रिया है जो हर दस साल में होती आई है, लेकिन इस बार जानबूझकर इसे टाला जा रहा है।"
उन्होंने केंद्र सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आंकड़े जारी नहीं करती और भाषणों से अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश करती है।