Highlights
सीमा ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से अरदास की है कि उसे भारत की नागरिकता दी जाए। मैं कोई जासूस नहीं हूं। मैं कनेक्टिंग फ्लाइट होने के कारण दुबई गई थी और वहां से काठमांडू के लिए निकली थी।
नोएडा | Seema Haider Love Story: सचिन के प्यार में गिरफ्तार होकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) अब वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है।
उसका कहना है कि अब तो मेरी अर्थी ही पाकिस्तान जाएंगी।
यूपी एटीएस सीमा हैदर को लेकर बेहद एक्टिव मोड पर है और उससे पूछताछ की जा रही है।
सीमा के साथ-साथ सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की गई है।
जिसमें जांच एजेंसी के सामने सीमा ने कई राज पर से पर्दा उठाया है। हालांकि यूपी एटीएस को सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंट को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है।
ऐसे में यूपी एटीएस ने 36 घंटे की पूछताछ के बाद दोबारा सीमा और सचिन को फिर से छोड़ दिया गया है और वे अपने घर वापस लौट आए हैं।
पाकिस्तान में मेरी मौत निश्चित
घर लौटने के बाद सीमा का दर्द छलक पड़ा है। उसने वापस पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।
सीमा ने मीडिया से कहा है कि अगर मैं पाकिस्तान वापस गई तो मर जाऊंगी। पाकिस्तान में मेरी मौत निश्चित है।
पशुपतिनाथ मंदिर में ही सचिन के साथ मेरी शादी हुई थी बगैर वीजा के आई हूं पर मोहब्बत में आई हूं।
मैं सचिन से प्यार करती हूं और उसके लिए ही भारत आई हूं। अगर मैं दोषी पाई जाती हूं तो जो सजा देंगे, कबूल है।
सरकार भले ही मुझे डिटेंशन सेंटर में रखे, मगर बच्चों और सचिन के साथ रखे। मैं वहां भी रहने के लिए तैयार हूं।
मुझे दी जाए भारत की नागरिकता
इसी के साथ सीमा ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से अरदास की है कि उसे भारत की नागरिकता दी जाए।
मैं कोई जासूस नहीं हूं। मैं कनेक्टिंग फ्लाइट होने के कारण दुबई गई थी और वहां से काठमांडू के लिए निकली थी।
नेपाल में भी मैंने होटल में अपने पति का नाम सचिन बताया था। होटल मैनेजर की ओर से लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।
उसने कहा कि मुझे मोदी जी और योगी जी पर भरोसा है, वो मुझे वापस नहीं भेजेंगे।
ATS को बताया पूरा सच
सीमा ने साफ तौर पर कहा कि अब मैं पहले हिंदू हूं। मैंने दिया है। भाई पहले करांची में मजदूरी करता था।
पिछले साल ही उसने सेना में सिपाही के पद पर ज्वाइन किया है। मैं जासूस नहीं हूं। यह सच जल्द सभी लोगों के सामने आ जाएगा।