कोरोना की गिरफ्त में फिल्म स्टार: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और ये एक्ट्रेस पाए गए संक्रमित

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और ये एक्ट्रेस पाए गए संक्रमित
Ad

Highlights

कोरोना वायरस ने पहले की तहर एक बार फिर से बॉलीवुड सितारों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। जिसके चलते अब तक कई फिल्मी कलाकार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब खबर आई है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

मुंबई  | देश में एक बार फिर से पांव पंसार चुके कोरोना वायरस के चलते हर रोज बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं।

कोरोना वायरस ने पहले की तहर एक बार फिर से बॉलीवुड सितारों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। जिसके चलते अब तक कई फिल्मी कलाकार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

अब खबर आई है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार यानि आज राज कुंद्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

गौरतलब है कि, देश में गुरूवार को कोरोना के 316 नए मरीज सामने आए है। इसी बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस माही विज भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। 

उन्होंने गुरुवार को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

इससे पहले हाल ही में ’नाटू नाटूश् सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।

वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं।

आपको बता दें कि, कौन बनेगा करोड़ पति के खिलाड़ी यानि बिग बी अमिताभ बच्चन भी दो बार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना की पिछली लहर में बिग बी का पूरा परिवार भी कोरोना की गिरफ्त में आ गया था।

देश में आज सामने आए 3 हजार से ज्यादा नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3016 नए पॉजिटिव मिले हैं। जिसकी वजह से डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73 प्रतिशत पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार तक भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 862 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,509 पहुंच गई है।

हालांकि, इसी दौरान 1,396 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। जिसके साथ ही कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,41,68,321 हो गई है। 

Must Read: राज्यपाल मिश्र ने नव संवत्सर पर पूजा-अर्चना कर सभी के मंगल की कामना

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :