अजमेर का विकास: स्मार्ट सिटी फंड से सड़क और ड्रेनेज समस्याओं का समाधान

स्मार्ट सिटी फंड से सड़क और ड्रेनेज समस्याओं का समाधान
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
Ad

Highlights

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कचहरी रोड एवं एलीवेटेड रोड के नीचे ड्रेनेज, नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण के लिए प्रयासरत थे। स्थानीय लोगों, व्यापारियों एवं आमजन ने उन्हें काम अटका होने से आ रही पेरशानियों से अवगत कराया था

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों पर अजमेर​ में कचहरी रोड पर ड्रेनेज एवं सड़क निर्माण को लेकर बना गतिरोध समाप्त हो गया है। वित्त विभाग ने इस कार्य के लिए निर्धारित 6.15 करोड़ रूपए की राशि अजमेर स्मार्ट सिटी के पास उपलब्ध राशि में से कराने की स्वीकृति जारी की है। अब कचहरी रोड एवं एलीवेटेड रोड के नीचे सड़क व ड्रेनेज के कार्य जल्द हो सकेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कचहरी रोड एवं एलीवेटेड रोड के नीचे ड्रेनेज, नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण के लिए प्रयासरत थे। स्थानीय लोगों, व्यापारियों एवं आमजन ने उन्हें काम अटका होने से आ रही पेरशानियों से अवगत कराया था। उन्होंने इस सम्बन्ध में अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जिला प्रशासन एवं आरएसआरडीसी के बीच समन्वय स्थापित कर काम शुरू करने के निर्देश दिए। देवनानी ने राज्य स्तर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग, वित्त विभाग एवं आरएसआरडीसी के अधिकारियों को बुला कर फंड जारी करने एवं काम शुरू करने के निर्देश दिए।

देवनानी के निर्देश पर गुरूवार को वित्त विभाग ने आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में बताया गया है कि आरएसआरडीसी के प्रस्तावानुसार अजमेर में एलीवेटेड रोड के लिए पूर्व में मूल कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 252 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी।

आरएसआरडीसी ने एलीवेटेड रोड के नीचे ड्रेनेज का कार्य तथा सर्विस एवं स्लिप रोड का कार्य 6.15 करोड़ रुपए का होना बकाया बताया है। अतः एलीवेटेड रोड के नीचे ड्रेनेज का कार्य तथा सर्विस एवं स्लिप रोड का कार्य के लिए भी 6.15 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा ही जारी की जाएगी।

आदेश के अनुसार वर्ष 2023-24 में भारत सरकार से अजमेर स्मार्ट सिटी लि. के लिए 49 करोड़ रुपए प्राप्त हुई थी जो वर्ष 2023-24 में रिलीज की जा चुकी है। उक्त राशि की अनुपातिक राज्यांश 30 करोड रुपए इस विभाग द्वारा जारी की गई है। उक्त राशि रुपए 30.00 करोड अजमेर स्मार्ट सिटी लि. के पास उपलब्ध है।

अतः अजमेर में एलीवेटेड रोड के नीचे ड्रेनेज का कार्य तथा सर्विस एवं स्लिप रोड का कार्य हेतु 6.15 करोड़ रुपए का वित्त पोषण उक्त 30 करोड़ रुपए में से करने के लिए निर्धारित की जाती है। इस राशि के रिलीज होने से कचहरी रोड का कार्य जल्द शुरू हो सकेगा।

Must Read: फतेहपुर में फहमीदा ने किया शिक्षा के लिए करोड़ों का भूदान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :