राष्ट्रीय खेल दिवस-2024: ध्यानचंद जयंती पर सचिवालय में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

ध्यानचंद जयंती पर सचिवालय में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
ध्यानचंद जयंती पर सचिवालय में खेल प्रतियोगिताएं
Ad

जयपुर ।  हॉकी के जादूगर  मेजर ध्यानचंद की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्मिक विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को  शासन सचिवालय परिसर में कबड्डी,रूमाल झपट्टा एवं रस्साकशी की प्रतियोगिता एवं खेल गतिविधि का आयोजन किया गया।

शासन सचिवालय परिसर में कबड्डी

मेजर ध्यानचन्द जयंती के अवसर पर शासन सचिवालय परिसर में राजस्‍थान सचिवालय अधिकारी सेवा संघ के अध्‍यक्ष दलजीत सिंह, मुकेश सिंघल एवं चेतन शर्मा ने  पौधरोपण भी किया । इस अवसर पर   सभी खिलाड़ियो द्वारा ''फिट इंडिया'' की शपथ ली गई।

इस दौरान खेल प्रतियोगिता रूमाल झपटटा में ''बालगंगाधर तिलक’’ महिला टीम, रस्‍साकशी में ''लाला लाजपतराय’’ पुरूष टीम एवं ''रानी लक्ष्‍मीबाई’’ महिला टीम एवं कबडडी में ''भगत सिंह’’ पुरूष टीम को विजेता घोषित किया गया । इस मौके पर  सभी टीमों द्वारा बेहतरीन  प्रदर्शन किया गया ।

शासन सचिवालय परिसर में रूमाल झपट्टा

इस अवसर पर  कार्मिक  विभाग के संयुक्त शासन सचिव  नरेन्‍द्र कुमार बंसल, खेल अधिकारी एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सुश्री मालती चौहान एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी श्रीमती निर्मलेश माथुर भी मौजूद रहे।

Must Read: प्रशासन अलर्ट, कभी भी खोले जा सकते हैं बांध के गेट, लोगों को सर्तक रहने के निर्देश  

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :