वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, क्या खेलेंगे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन, ऐसा रहेगा स्‍क्‍वॉड

फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, क्या खेलेंगे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन, ऐसा रहेगा स्‍क्‍वॉड
Team India
Ad

Highlights

बीसीसीआई के अनुसार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए  15 सदस्यीय टीम मेें मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम में मौका दिया है। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी-23 के सीजन में भी काफी रन बनाए थे।

नई दिल्ली | World Test Championship Final : देश में चल रहे आईपीएल घमासान के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

चयनकर्ताओं ने फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम मेें कई दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया तो कई को मौका भी दिया है। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम में जगह नहीं दी गई है। 

बता दें कि, टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। इसके लिए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले ही अपनी टीम घोषित कर दी है। 

इनकों मिला मौका

बीसीसीआई के अनुसार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए  15 सदस्यीय टीम मेें मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम में मौका दिया है। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी-23 के सीजन में भी काफी रन बनाए थे।

ज्ञात हो कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चौंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा। 

इसी के साथ टीम में पांच तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जिनमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर का नाम हैं। 

इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। 

केएस भरत विकेटकीपर होंगे और बैकअप के तौर पर केएल राहुल विकेटकीपर कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी रहेंगे शामिल 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनाद्कट और उमेश यादव।

Must Read: यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :