बीजू जॉर्ज जयपुर पुलिस के नए मुखिया: जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का ट्रांसफर, देर रात 3 IAS अफसरों के भी तबादले

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का ट्रांसफर, देर रात 3 IAS अफसरों के भी तबादले
Biju George Joseph -
Ad

Highlights

गहलोत सरकार ने चुनावों से पहले एक बार फिर से पुलिस बेड़े में फेरबदल करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव (Anand Srivastava) का ट्रांसफर कर दिया है।  अब उनकी जगह पर बीजू जॉर्ज जोसेफ (Biju George Joseph) को जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

जयपुर | अगस्त की पहली तारीख को ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

गहलोत सरकार ने चुनावों से पहले एक बार फिर से पुलिस बेड़े में फेरबदल करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव (Anand Srivastava) का ट्रांसफर कर दिया है। 

अब उनकी जगह पर बीजू जॉर्ज जोसेफ (Biju George Joseph) को जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। जोसेफ जल्द ही चार्ज संभालेंगे। जोसेफ वर्तमान में एडीजी विजिलेंस के पद पर कार्यरत हैं। 

इसी के साथ सोमवार देर रात को सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के भी ट्रांसफर किए है। 

जिनमें भानू प्रकाश एटरू को बीकानेर संभागीय आयुक्त से हटाकर गृह विभाग में शासन सचिव बनाया गया है।

राजफैड की एमडी रही उर्मीला राजोरिया को संभागीय आयुक्त लगाया गया है। 

जबकि वे. सरवण कुमार को विभागीय जांच का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

आनंद श्रीवास्तव का बढ़ाया दायरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पसंदीदा अफसरों में से एक आनंद श्रीवास्तव सरकार के आने के बाद से ही जयपुर कमिश्नर के पद पर आसीन हैं। 

जयपुर में वे चार साल और करीब सात महीने तक पद पर बने रहे हैं। 

लेकिन अब श्रीवास्तव की इस लंबी पारी को विराम देते हुए उनका दायरा बढ़ाया गया है और जयपुर के बाद अब पूरे स्टेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

उनको अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। श्रीवास्तव करीब चार साल से एक ही पद पर थे। 

इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने तबादला सूची जारी की है।

जोसेफ 1995 बैच के IPS अधिकारी

जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाए गए जोसेफ सीनियर पुलिस अधिकारी हैं। वे 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं। 

केरल में जन्मे बीजू जॉर्ज जोसफ शिक्षा के लिए नागपुर में संघ रक्षा अकादमी से जुड़े।  उच्च शिक्षा के लिए वह विदेश भी गए। 

उन्होंने सिंगापुर, जर्मनी और संयुक्त राज्य अमेरिका में पुलिस के विभिन्न अधिकारियों के साथ भी स्टडी की। 

बीजू जॉर्ज जोसेफ राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक के अलावा अपने कई कार्यों के लिए राष्ट्रपति पदक तक पा चुके हैं। 

जयपुर में निभा चुके हैं बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि, जयपुर पुलिस कमिश्नर पद संभालने वाले जोसेफ इससे पहले भी जयपुर में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

वे जयपुर में साल 2009 और 2010 में जयपुर ईस्ट में एसपी रह चुके हैं। उसके बाद जयपुर में ही साल 2011 से लेकर 2013 तक एडिशनल कमिश्नर सेकंड रह चुके हैं। 

साल 2013 से 2019 के बीच दो बार जोधपुर पुलिस कमिश्नर जैसे अहम पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। 

Must Read: चुनावी तैयारियों के बीच आपस में उलझे कांग्रेसी, जमकर चले लात-घूंसे

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :