कोटा में पुष्कर सिंह धामी: राजस्थान को चाहिए डबल इंजन की सरकार, मैं भी साक्षी राजस्थान में प्रचंड बहुमत से आ रही भाजपा सरकार

राजस्थान को चाहिए डबल इंजन की सरकार, मैं भी साक्षी राजस्थान में प्रचंड बहुमत से आ रही भाजपा सरकार
Pushkar Singh Dhami
Ad

Highlights

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी शामिल हुए इस दौरान उन्होंने राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को निशाना बनाते हुए डबल इंजन की सरकार लेने की अपील की। 

कोटा | BJP Parivartan Yatra: राजस्थान में लोगों का जनसमर्थन जुटाने में लगी भारतीय जनता पार्टी की दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा अभी कोटा से गुजर रही है। 

गुरूवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी शामिल हुए इस दौरान उन्होंने राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को निशाना बनाते हुए डबल इंजन की सरकार लेने की अपील की। 

कोटा में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड सीएम धामी ने कहा कि राजस्थान में मैं भी परिवर्तन यात्रा का साक्षी रहा हूं। 

यात्रा को मिल रहे इस भारी जन समर्थन को देखकर मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 

केंद्र की लाभकारी योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने देते 

इस दौरान धामी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार केंद्र की लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचने नहीं दे रही। 

कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि प्रदेश की जनता का भला हो, यह सरकार अपनी पोस्टर बाजी और प्रचार तक सीमित है।

मुफ्त योजनाओं के खोखले वादों का अब जनता को पता लग चुका है। राजस्थान में संपूर्ण विकास के लिए अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार की आवश्यकता है। 

इस परिवर्तन संकल्प यात्रा में जनता के जनसमर्थन को देखकर साफ हो चुका कि जनता भाजपा की डबल इंजन की सरकार को बड़ा बहुमत देगी। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राजस्थान की इस वीर भूमि पर निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा में युवा, महिलाओं और बुजुर्गों का विशेष स्नेह मिल रहा है। 

बीते पौने पांच सालों में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान को दुष्कर्म के मामलों में देश में सबसे ऊपर पहुंचा दिया। 

आज राजस्थान अपराधियों का गढ़ बन चुका है। प्रदेश में महिलाओं और दलितों के खिलाफ लगातार अत्याचार के मामले बढ़े हैं। 

कांग्रेस सरकार ने राजस्थान  की वीरांगनाओं और वीरों के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने का काम किया है।  

सरकार लाल डायरी पर कुछ नहीं बोलती

आप सभी भली-भांति परिचित हैं कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार के काले कारनामें बंद हैं, लेकिन गहलोत सरकार लाल डायरी के बारे में कुछ नहीं बोलती है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत का सांस्कृतिक वैभव वापस लौटकर आया है। कांग्रेस के लोग जो मंदिरों से परहेज किया करते थे कभी मंदिर नहीं जाते थे, आज वे लोग मंदिरों में जा रहे हैं और पूजा पाठ करते नजर आ रहे हैं। 

आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की एक अलग पहचान बनी है। पीएम मोदी के ऐतिहासिक नौ वर्षों के कार्यकाल में गौरवशाली निर्णय लिए गए हैं, जिसमें कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला हो या प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण का काम हो। 

आज भारत ने अंतरिक्ष में एक विशेष मुकाम पाया है जब भारत चंाद के दक्षिण पोल पर पहुचंने वाला पहला देश बना है। कोरोना महामारी के समय पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में सबसे ज्यादा टीकाकरण किया गया, और केवल अपने देश में ही नहीं हमने अन्य देशों को भी कोविड़ के समय मदद पहुंचाई। 

महिला आरक्षण बिल ऐतिहासिक काम

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, नए संसद भवन में प्रवेश करते ही देश की महिला को सशक्त करने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण वाला ‘नारी शक्ति वंदन’ बिल लोकसभा में पारित कराया यह अपने आप में ऐतिहासिक है। 

आज कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, जो लोग पहले कभी आंख से आंख नहीं मिलाते थे वह आज एक दूसरे के साथ मंच साझा कर रह हैं। 

सनातन धर्म को बीमारी बता रहे हैं

आज इस गठबंधन के नेता सनातन धर्म को गाली देते हैं सनातन धर्म को बीमारी बता रहे हैं। मैं एैसे लोगों से कहना चाहता हूं कि सनातन सदियों से है, और सनातन हमारी आस्था और विचार का केंद्र है। 

जो सनातन विरोधी सनातन के वास्तविक सामर्थ्य और क्षमता को नहीं पहचानते जो लोग राम की स्थिति पर सवाल खड़ा कर सकते हैं वह सनातन की क्या समझ रखेंगे। 

ये सब नेता हुए शामिल

इस दौरान यात्रा संयोजक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, रामगंज मंडी विधायक मदन दिलावर, भाजपा प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, कोटा जिला अध्यक्ष रामबाबू सोनी ,भाजपा प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर भाजपा विधायक नरेंद्र नागर और यात्रा मीड़िया सहयोगी कविराज सेठी मौजूद रहे।

Must Read: तो क्या मिलने जा रहा बड़ा पद, नेता बोले- युद्ध से पहले मां का आशीर्वाद जरूरी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :