Highlights
भाजपा की यह ’विजय संकल्प’ बैठक सवाईमाधोपुर के रणथंभौर स्थित होटल नारगढ़ में आयोजित की जा रही है। राजे के साथ उनके बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह भी साथ रहे। इस दौरान वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा एक साथ बैठकर मंत्रणा करते भी दिखाई दिए।
सवाईमाधोपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियों पूरे जोर-शोर से रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं।
इसी सिलसिले में राजस्थान भाजपा ने सवाईमाधोपुर जिले में दो दिवसीय अहम बैठक बुलाई।
ये बैठक रविवार को रणथंभौर में भगवान श्री त्रिनेत्र गणेश के चरण कमल में ढोक लगाकर शुरू हुई है।
भाजपा की यह ’विजय संकल्प’ बैठक सवाईमाधोपुर के रणथंभौर स्थित होटल नारगढ़ में आयोजित की जा रही है। इसमें शिरकत करने के लिए पार्टी के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं।
इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा भी रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर पहुंचे।
इस दौरान दोनों भाजपा दिग्गज एक साथ रणथंभौर किले में स्थित भगवान गणेश जी के मंदिर पहुंचे और गणपति बप्पा को ढोक लगाकर प्रदेशवासियो के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी।
सावन के पहले सोमवार पर राजे ने भोलेनाथ पर जल भी चढ़ाया। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने इस यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि आज सावन के प्रथम सोमवार के पुनीत अवसर पर रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
वहीं भगवान शिव एवं लक्ष्मीनाथ जी की आराधना की तथा जैन मंदिर में संभवनाथ भगवान के भी दर्शन लाभ लेकर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खेतों में हरियाली की कामना की।
राजे के साथ उनके बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह भी साथ रहे। इस दौरान वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा एक साथ बैठकर मंत्रणा करते भी दिखाई दिए।
रविवार को बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर ने त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन किए थे।
माना जा रहा है कि भाजपा की ये बैठक प्रदेश से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने और सत्ता में वापसी को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए आयोजित की गई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को हुई बैठक में भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों को किस तरह से राजस्थान की जनता तक पहुंचाया जाए इस पर भी चर्चा की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, रविवार को बैठक सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकौर मीणा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, सांसद दिया कुमारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे थे।।
इस बैठक में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तय करती दिख रही है।