जीत का आशीर्वाद: राजे की माता अमृतानंदमयी देवी से भेंट, कहा- मुझे जयपुर में अम्मा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ

राजे की माता अमृतानंदमयी देवी से भेंट, कहा- मुझे जयपुर में अम्मा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ
राजे की अमृतानंदमयी देवी से भेंट
Ad

Highlights

राजे ने माता अमृतानंदमयी देवी से भेंट की हैं। माता अमृतानंदमयी देवी को विश्वभर में ‘अम्मा’ के नाम से जाना जाता है। अम्मा की पहचान विश्व में अपने निस्वार्थ प्रेम और करुणा के लिए है। 

जयपुर | राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी हैं। 

लेकिन वे अपने धार्मिक कार्यों में भी पूरी तरह से लगी हुई हैं। पिछले दिनों में उन्हें कई बार धार्मिक यात्राओं पर देखा जा चुका है। 

अब राजे ने माता अमृतानंदमयी देवी से भेंट की हैं। माता अमृतानंदमयी देवी को विश्वभर में ‘अम्मा’ के नाम से जाना जाता है।

अम्मा की पहचान विश्व में अपने निस्वार्थ प्रेम और करुणा के लिए है। 

राजे ने अम्मा के साथ हुई अपनी भेंट की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि-

पूज्य श्री माता अमृतानंदमयी देवी जी दिव्य कृपा और अनंत ज्ञान का संचार करती हैं। आज मुझे जयपुर में अम्मा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कौन हैं माता अमृतानंदमयी देवी?

पूज्य माता अमृतानंदमयी देवी को विश्वभर में ‘अम्मा’ के नाम से जाना जाता है।

अम्मा की पहचान विश्व में अपने निस्वार्थ प्रेम और करुणा के लिए है। 

उन्हें उनके अनुयायी अम्मा के साथ ही अम्माची और मां के नाम से भी जानते हैं। माता अम्मा के अनुयायी सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं। 

अम्मा के मठ की ओर से समाज सेवा के लिए सामाजिक कार्य जैसे स्कूल खुलवाना, अस्पताल बनवाना आदि भी किए जाते हैं। 

अम्मा का जन्म केरल के पश्चिमी समुद्र तट पर स्थित आलप्पाड ग्राम में एक सामान्य परिवार में हुआ था।  उनका नाम सुधामणि था।

जब अम्मा 5 साल की थीं, जब से उनका मन श्रीकृष्ण भक्ति में लीन हो गया। इसके बाद वो धीरे- धीरे प्रकृति के साथ भगवान में लीन हो गईं और समाजसेवा में जुट गई।

Must Read: गहलोत सरकार का अगला विधेयक कोचिंग संस्थानों पर लगाम

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :