खरवा की वारदात: वसुन्धरा राजे के पहुंचने से पहले फायरिंग, प्रदेश में कानून व्यवस्था की तस्वीर

Ad

Highlights

प्रदेश में कानून व्यवस्था की एक और डरावनी तस्वीर सामने आई है। अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के स्वागत कार्यक्रम में फायरिंग हो गई। यह वसुन्धरा राजे के स्वागत में बीजेपी के ही दो मंच बनने के कारण पेश आई।

जयपुर | प्रदेश में कानून व्यवस्था की एक और डरावनी तस्वीर सामने आई है। अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के स्वागत कार्यक्रम में फायरिंग हो गई। यह वसुन्धरा राजे के स्वागत में बीजेपी के ही दो मंच बनने के कारण पेश आई।

पुलिस सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है मसूदा खरवा में सुरेश गुर्जर गैंग और जसवीर गैंग के आपस में फायरिंग हुई है। ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत की माता के निधन पर शोक प्रकट करने जा रहीं पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के पहुंचने से पहले ही यह वारदात हो गई।

पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे, पूर्व मंत्री युनूस खान, राजपालसिंह शेखावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी आदि बड़े नेताओं के यहां पहुंचने से पहले ही यह अप्रिय वारदात सामने आई है।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में धड़ेबंदी नए गुल खिलाने लग गई है। क्योंकि जसवीर कभी पलाड़ा का समर्थक था और अब अलग हो गया है।

उसने यहां अपना शक्ति प्रदर्शन करने के हिसाब से अलग मंच लगाया। ऐसे में यहां राजे के स्वागत में दो मंच बन गए। एक पलाड़ा के  समर्थकों का और दूसरा जसवीर का। करीब पांच हजार लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई।

इससे पहले राजे जयपुर से रवाना हुईं तो कई जगह उनका  स्वागत किया गया। इसमें विकास चौधरी ने किशनगढ़ में स्वागत किया। मांगलियावास में कल्पवृक्ष पर रामस्वरूप लाम्बा नसीराबाद विधायक के समर्थकों ने स्वागत किया।

मसूदा से पूर्व विधायक एवं जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के समर्थकों ने एक मंच बनाया और दूसरा जसवीर समर्थकों का मंच था। पलाड़ा के समर्थक सुरेश गुर्जर को लोग कंधों पर उठाकर ला रहे थे। तभी भगदड़ मची और फायरिंग हो गई। दौरान ए फायरिंग वसुन्धरा राजे का मांगलियावास में स्वागत कार्यक्रम चल रहा था।

Must Read: SKPF का ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के लिए पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :