आखिर क्यों: कौन हैं सान्वी मालू, पहले विकास मालू पर रेप का आरोप, अब सतीश कौशिक की हत्या का आरोप

कौन हैं सान्वी मालू, पहले विकास मालू पर रेप का आरोप, अब सतीश कौशिक की हत्या का आरोप
Vikas Mau-Saanvi Malu
Ad

Highlights

सान्वी मालू ने अपने पति विकास मालू के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाकर सबको चौंकाया था। अब सवाल ये है कि, विकास मालू की पत्नी होने के बावजूद भी सान्वी मालू उन पर इस तरह के संगीन आरोप आखिर क्यों लगा रही हैं।

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से जहां एक और मनोरंजन जगत में शोक छाया हुआ है, वहीं दूसरी ओर, उनकी मौत को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। 

सतीश कौशिक के ही जिगरी दोस्त माने जाने वाले बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने अपने ही पति पर एक्टर की हत्या का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। विकास मालू कुबेर समूह के निदेशक हैं।

इससे पहले सान्वी मालू ने अपने पति विकास मालू के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाकर सबको चौंकाया था।

अब सवाल ये है कि, विकास मालू की पत्नी होने के बावजूद भी सान्वी मालू उन पर इस तरह के संगीन आरोप आखिर क्यों लगा रही हैं।

गौरतलब है कि, 9 मार्च को बॉलीवुड निर्देषक और एक्टर सतीश कौशिक का अचानक से निधन हो गया था।

उस दिन उन्होंने कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ जमकर होली खेली थी। सतीश कौशिक मौत से पहले वाली रात को विकास मालू के फार्महाउस मौजूद थे। ऐसे में मालू की पत्नी सान्वी के हत्या के दावे ने पुलिस को भी उलझन में डाल दिया है।

कौन हैं सान्वी मालू?
एक्टर सतीश कौशिक की मौत को हार्ट अटैक से होना माना गया है। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक की बात सामने आई है, लेकिन सान्वी मालू ने इस मामले में नया ही ट्विस्ट ला दिया है।

सान्वी मालू उद्योग जगत के मशहूर शख्स विकास मालू की दूसरी पत्नी है। सान्वी मालू ने एक नामी कॉलेज से सूचना प्रौद्योगिकी में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है। 

सान्वी सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित चेहरा हैं। सान्वी दिल्ली की एक लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर हैं। बताते चले कि सान्वी ने हाल ही में अपने पति विकास मालू के खिलाफ भी रेप का केस दर्ज कराया था। 

सान्वी का दावा, ड्रग्स देने से कौशिक को आया अटैक!
सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को एक्टर सतीश कौशिक की मौत को हत्या करार देते हुए कहा कि उनके पति विकास मालू ने प्लानिंग के तहत सतीश कौशिक की हत्या की है।

विकास और सतीश पुराने दोस्त थे, लेकिन उनके बीच 15 करोड़ रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया था।

एक्टर ने दुबई में भी विकास से अपने पैसे वापस मांगे थे। ऐसे में सान्वी ने दावा किया है कि विकास मालू ने कौशिक को ड्रग दिया हो, जिससे एक्टर को हार्ट अटैक आ गया या हो।

Must Read: फैंस की बढ़ी चिंता, अब सामने आ रही है ये बड़ी खबर

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :