Rajasthan: आईसीडीएस और निपसिड की कार्यशाला

आईसीडीएस और निपसिड की कार्यशाला
Ad

Highlights

ओपी बुनकर ने प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बताया कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 'प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा'( ईसीसीई) के अंतर्गत उनकी क्षमता वर्धन  के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

जयपुर । निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) ओपी बुनकर के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को आईजीपीआर संस्थान में आईसीडीएस, राजस्थान और राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में "पोषण भी पढ़ाई भी" विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

training program

ओपी बुनकर ने प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बताया कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 'प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा'( ईसीसीई) के अंतर्गत उनकी क्षमता वर्धन  के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

training program

इस प्रशिक्षण के लिए जिला उपनिदेशकों, सीडीपीओ तथा महिला पर्यवेक्षकों का दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इसके लिए निपसिड द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। इसका उ‌द्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-स्कूल अनौपचारिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है, साथ ही पोषण पर ध्यान केंद्रित करना है।

इसके अं​तर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर अपनाई जाने वाली प्रथाओं की बुनियादी समझ प्रदान की जाती है।

बुनकर ने कहा कि राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं एनीमिक हैं। महिलाओं को एनीमिया से बचाना हमारी प्राथमिकता में है। गर्भवती और धात्री माताओं को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने आंगनबाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्री स्कूल, बालबाड़ी में बच्चों के शारीरिक विकास के साथ ही उसका मानसिक विकास किया जाना लक्षित है। 

उन्होंने कहा कि बच्चों पर पढ़ाई का ज्यादा बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। प्रयास यह किया जाना चाहिए कि बच्चे खेल खेल में सीख सकें। बच्चा आंगनबाड़ी में आने हेतु लालायित रहे तो हम अपने इस उद्देश्य में कामयाब हो सकेंगे।

प्रशिक्षण के प्रारम्भ में सहायक निदेशक प्रशिक्षण जिज्ञासा शर्मा ने प्रशिक्षण की रुपरेखा को उल्लेखित किया। श्रीमती सुमन यादव (ईसीसीई) ने कार्यक्रम का समन्वय किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक चाँदमल वर्मा, अतिरिक्त निदेशक संजय शर्मा, निपसिड दिल्ली से विशेषज्ञ प्रशिक्षक श्रीमती प्रणामी और वंदना शर्मा उपस्थित रहीं।

Must Read: बिपरजॉय के जाते ही सीएम गहलोत ने भरी उड़ान, चक्रवात से प्रभावित लोगों से मिले, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :