लोकसभा चुनाव-2024: जयपुर लोकसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

जयपुर लोकसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
जयपुर लोकसभा चुनाव
Ad

Highlights

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तिथि के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है।

जयपुर | नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद जयपुर जिले में लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 13 प्रत्याशी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
 
जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मंजू शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेश तंवर, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह, राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोक तिवारी, राष्ट्रीय सनातन पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र शर्मा, इंडियन पिपुल्स ग्रीन पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप वर्मा, राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी शशांक सिंह आर्य, भीम ट्राइबल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट हरिकिशन तिवारी सहित डॉ. असीम वर्मा, श्री योगेश शर्मा, राजीव रोलीवाल एवं हरिनारायण मीणा बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अनिल चौपड़ा, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हनुमान सहाय, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट, राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी आदित्य प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय सवर्ण दल पार्टी के प्रत्याशी योगी जितेन्द्र नाथ एडवोकेट, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी डॉ. दशरथ कुमार हिनूनिया, भीम ट्राइबल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट हरिकिशन तिवारी सहित डॉ. ओम सिंह मीणा, कह्न्वी बोहरा, देवहंस, नेहा सिंह गुर्जर, प्रकाश कुमार शर्मा, डॉ. रामरूप मीणा, राम सिंह कसाना बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।
 
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तिथि के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है।

Must Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का आज सुबह निधन, सीएम बोले- हमारे टाइगर नहीं रहे!

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :