Rajasthan: बाड़मेर में 80 करोड़ की MD ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, तस्कर मोटाराम फरार

बाड़मेर में 80 करोड़ की MD ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, तस्कर मोटाराम फरार
बाड़मेर में 80 करोड़ की MD ड्रग फैक्ट्री पकड़ी
Ad

Highlights

  • बाड़मेर में लकड़ी के कारखाने की आड़ में चल रही थी एमडी ड्रग फैक्ट्री।
  • 80 करोड़ से अधिक की एमडी ड्रग और 50 करोड़ के केमिकल जब्त।
  • वांटेड तस्कर मोटाराम फरार, चचेरा भाई भैराराम गिरफ्तार।
  • सरकारी स्कूल के पास चल रही थी यह अवैध फैक्ट्री।

बाड़मेर: बाड़मेर (Barmer) में पुलिस ने एक लकड़ी के कारखाने (wood factory) की आड़ में चल रही 80 करोड़ रुपए से अधिक की एमडी ड्रग (MD drug) फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिले का वांटेड तस्कर मोटाराम (Motaram) इसे चला रहा था, जो दबिश से पहले फरार हो गया। पुलिस ने उसके चचेरे भाई भैराराम (Bhairaram) को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के आदर्श चवा केरली नाड़ी इलाके में की गई। तस्कर मोटाराम अपने चचेरे भाई भैराराम के लकड़ी के कारखाने का इस्तेमाल कर रहा था। इसी कारखाने की आड़ में वह एमडी ड्रग बनाने का अवैध धंधा चला रहा था।

गुरुवार देर रात डीएसटी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। मौके से करीब 80 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की तैयार ड्रग और केमिकल से भरे ड्रम जब्त किए गए।

ड्रग बनाने का शातिर तरीका

तस्करों ने ड्रग बनाने के लिए बेहद शातिर तरीके अपनाए थे। बदबू से बचने के लिए वे छतों पर बर्तनों में ड्रग छिपाकर सुखाते थे।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि ड्रग तैयार होने के बाद मशीनों के सभी पार्ट्स को खोलकर अलग-अलग जगह छिपा दिया जाता था। इससे किसी को भी शक नहीं होता था कि यहां कोई अवैध गतिविधि चल रही है।

सरकारी स्कूल के पास चल रही थी फैक्ट्री

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह ड्रग फैक्ट्री एक सरकारी स्कूल के ठीक पास संचालित हो रही थी। बच्चों के भविष्य के लिए यह एक गंभीर खतरा बन सकती थी।

पिछले 18 महीनों में बाड़मेर पुलिस द्वारा ड्रग फैक्ट्री पकड़ने की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। यह दिखाता है कि जिले में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार किस हद तक फैला हुआ है।

करोड़ों का माल बरामद

पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में केमिकल, फ्रीज, मशीनें और पानी की टंकियां बरामद की हैं। जब्त किए गए केमिकल से करीब 50 करोड़ रुपए की और एमडी ड्रग तैयार की जा सकती थी।

मौके से करीब 39 किलो 700 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 80 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।

दबिश से पहले ही फरार हुआ मुख्य तस्कर

डीएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार रात करीब 8 बजे आदर्श चवा गांव के आदर्श केरली गांव में दबिश दी। हालांकि, शातिर तस्कर मोटाराम (निवासी आदर्श केरली) पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी मोटाराम पुलिस को चकमा देने में माहिर है। उसकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है।

सुनसान जगह का फायदा

यह अवैध फैक्ट्री धोरों के बीच एक सुनसान मकान में बनाई गई थी। यहां तक पहुंचने के लिए दो रास्ते थे, जो पूरी तरह रेतीले थे।

पहला रास्ता बाड़मेर-सिणधरी हाईवे से करीब 12 किलोमीटर दूर था, जबकि दूसरा रास्ता आदर्श करेली नाड़ी स्कूल के पास से होकर जाता था। दोनों ही रास्तों पर रेत होने के कारण बाहरी आवाजाही पर नजर रखना आसान था।

हाल ही में शुरू हुई थी फैक्ट्री

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एमडी फैक्ट्री की शुरुआत लगभग 10 से 15 दिन पहले ही हुई थी। आरोपी एक खेप की सप्लाई कर चुके थे और दूसरी खेप तैयार कर ली थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

पुलिसकर्मी भाई की भूमिका की जांच

एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि वांटेड मोटाराम का भाई बालोतरा पुलिस में है। वह लकड़ी के कारखाने का मालिक है और इस फैक्ट्री की निगरानी भी करता था।

दबिश के समय मोटाराम के घर पर बच्चे और महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी पिछले 5 दिनों से सक्रिय थे और उन्होंने 40 किलो माल तीन दिन में तैयार किया था।

मोटाराम के पुलिसकर्मी भाई की भूमिका को लेकर भी गहन जांच की जाएगी। बालोतरा एसपी से इस संबंध में बात की गई है।

बरामद सामान की सूची

बाड़मेर पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में उपकरण और केमिकल जब्त किए हैं:

  • 6 जरीकनों में भरा 99 किलो 931 ग्राम लिक्विड केमिकल
  • कांच के 19 बर्तन
  • वेक्यूम पंप
  • सेक्शन पाइप
  • डिजिटल थर्मामीटर
  • कांच का फ्लेक्स
  • लोहे की भट्‌टी
  • 3 कांच के जार डी फ्रीज
  • 4 बिलौना मशीन बड़ी मय स्टैंड
  • 3 स्टैंड लोहे के
  • 2 प्लास्टिक की टंकी 100 लीटर
  • केसरोल के खाली डिब्बे
  • 1 इलेक्ट्रिक कांटा

इसके अतिरिक्त, 39 किलो 777 ग्राम एमडी बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 80 करोड़ रुपए है। पुलिस ने दो लग्जरी स्कार्पियो और एक किया कार को भी जब्त किया है।

छत पर छिपाया था तैयार माल

जानकारी के अनुसार, तस्करों ने दूसरी खेप को कमरे की छत पर छिपाकर रखा था। फैक्ट्री में कलर मिक्स करने वाली मशीन, बड़ी संख्या में ड्रम, पाउडर, पाउच और एक फ्रीज भी मिला है।

इस फ्रीज में माइनस 20 डिग्री तापमान पर केमिकल रखा जाता था, जो ड्रग बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा था।

मकान मालिक गिरफ्तार, NCB को सूचना

पुलिस ने मकान मालिक भैराराम कड़वासरा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम को भी इस मामले की सूचना दी गई।

एनसीबी की टीम देर रात मौके पर पहुंची और आगे की जांच में सहयोग कर रही है।

एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि डीएसटी को काफी समय से इस फैक्ट्री के संचालित होने की सूचना मिल रही थी। दबिश के दौरान बड़ी मात्रा में मशीनरी, केमिकल और तैयार ड्रग्स बरामद किए गए हैं।

कार्रवाई देर रात तक चलती रही और शुक्रवार को पूरे मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।

वांटेड तस्कर मोटाराम का आपराधिक रिकॉर्ड

कुख्यात तस्कर मोटाराम के खिलाफ डोडा-पोस्त, अफीम, एमडी और शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। वह बालोतरा जिले में दर्ज एक शराब तस्करी मामले में भी वांटेड है।

एनडीपीएस (NDPS) प्रकरण में उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित है। मोटाराम के साथ दिनेश गिरी पुत्र अचलगिरी निवासी रावतसर नामक एक अन्य फौजी भी मौके से फरार हो गया है।

मोटाराम गंगानगर सूरतगढ़ में मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में 10 हजार रुपए का वांटेड अपराधी भी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Must Read: बीहड़ के डाकू केशव को पुलिस ने मारी गोली, 3 राज्यों में दर्ज थे आपराधिक मामले

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :