Highlights
- बाड़मेर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई।
- सेंट पॉल स्कूल के सामने से आरोपी चोलाराम को किया गिरफ्तार।
- आरोपी के पास से 896 ग्राम प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद।
- बरामद नशीली गोलियां व्यापारिक मात्रा से करीब 45 गुना अधिक है।
बाड़मेर | राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह पूरी कार्रवाई शहर के सेंट पॉल स्कूल के ठीक सामने शिवकर रोड पर अंजाम दी गई जहां आरोपी नशीली गोलियों की बड़ी खेप के साथ किसी का इंतजार कर रहा था।
पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
एसपी नरेंद्र सिंह मीना के कड़े निर्देशों के बाद जिले में नशे की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान एएनटीएफ चौकी प्रभारी महिपालसिंह को विश्वसनीय मुखबिर से नशीली दवाओं की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए एएनटीएफ और रीको थाना पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई और चिन्हित स्थान पर दबिश दी। पुलिस को वहां एक संदिग्ध युवक प्लास्टिक का कट्टा लिए खड़ा दिखाई दिया जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए।
भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद
पुलिस की टीम ने जब आरोपी चोलाराम की सघन तलाशी ली तो उसके पास मौजूद प्लास्टिक के कट्टे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट्स के पैकेट मिले। पुलिस ने जब इन नशीली गोलियों का वजन किया तो वह कुल 896 ग्राम निकला। कानूनी प्रावधानों के अनुसार एनडीपीएस एक्ट में मात्र 20 ग्राम नशीली दवा को ही व्यापारिक मात्रा की श्रेणी में रखा जाता है। लेकिन इस मामले में बरामद माल तय सीमा से करीब 45 गुना अधिक पाया गया है जो आरोपी की मुश्किलों को बढ़ाने वाला है।
आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 वर्षीय चोलाराम पुत्र खींयाराम के रूप में हुई है जो बाखासर थाना क्षेत्र के रते का तला गांव का रहने वाला है। रीको थानाधिकारी भंवर सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से इस बात की कड़ी पूछताछ कर रही है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई बाड़मेर शहर में किसे की जानी थी।
बाड़मेर में शिक्षण संस्थान के सामने इस तरह की अवैध गतिविधि मिलने से पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब और भी सतर्क हो गई हैं। पुलिस को अंदेशा है कि नशीली दवाओं की तस्करी का यह जाल काफी गहरा हो सकता है जिसमें कई अन्य स्थानीय तस्करों के शामिल होने की आशंका है। आने वाले दिनों में इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है और जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है।
राजनीति