एक्शन में भाजपा: कैलाश मेघवाल को पार्टी से निकालने की तैयारी, 55 साल से जुड़े रहे, अब 6 साल के लिए हो सकते हैं बाहर

कैलाश मेघवाल को पार्टी से निकालने की तैयारी, 55 साल से जुड़े रहे, अब 6 साल के लिए हो सकते हैं बाहर
Kailash Meghwal
Ad

Highlights

भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भाजपा के ही वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल को अब पार्टी से ही निकालने की तैयारी की जा रही है। 

जयपुर | केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर आरोप लगाकर कर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भाजपा के ही वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल को अब पार्टी से ही निकालने की तैयारी की जा रही है। 

बता दें कि पिछले दिनों ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) के खिलाफ भाजपा ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था। 

अब पार्टी उनके खिलाफ और भी बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की तैयारी में है।

सियासी गलियारों में मौजूद सूत्रों की मानें तो भाजपा जल्द मेघवाल पर बड़ी कार्रवाई के मूड में है। 

इसके लिए केंद्रीय अनुशासन समिति से भी बात की गई है।  हालांकि एक्शन लेने से पहले मेघवाल पार्टी फोरम पर अपनी बात रख सकते हैं। 

लेकिन मेघवाल के अभी तक के बयानों को देखते हुए तो ऐसा कतई नहीं लगता है कि वे अब पार्टी फोरम पर कोई बात रखेंगे।

अगर होते हैं निष्कासित तो वापसी पर शंका

55 साल से भाजपा के नेता रहे विधायक कैलाश मेघवाल को अगर पार्टी निष्कासित कर देती है तो उनका निष्कासन काल 6 साल का हो सकता है। ऐसे में उनकी पार्टी में फिर से वापसी होना मुश्किल होगा।

मेघवाल अभी 89 साल के हो चुके हैं। हालांकि वे पूरी तरह से राजनीति में एक्टिव दिख रहे हैं, लेकिन अगर 6 साल के लिए पार्टी से बाहर चले जाते हैं तो उनकी उम्र को देखते हुए वापसी बेहद मुश्किल है। 

बता दें कि मेघवाल अपने राजनीतिक करियर में 3 बार सांसद रहे और 6 बार के विधायक रह चुके हैं। इसी के साथ वे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 

कहा था- मुझे भाजपा ने निकाला है, मैं चुनाव उनके उम्मीदवार को हराऊंगा

आपको बता दें कि कैलाश मेघवाल ने बीते बुधवार को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस बुलाकर भाजपा के नोटिस के दिए जवाब को सार्वजनिक किया था। 

उन्होंने कहा था कि मुझे भाजपा ने निकाला है, मैं चुनाव लड़ूंगा। भाजपा उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराऊंगा। 

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है।

Must Read: कर्नाटक में 224 सीटों के लिए वोटिंग जारी, 11 बजे तक 20.94 प्रतिशत मतदान

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :