आवासन मण्डल : मुख्य सचिव सुधांश पंत ने किया राजस्थान आवासन मण्डल का औचक निरीक्षण -बेहतर व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने किया राजस्थान आवासन मण्डल का औचक निरीक्षण -बेहतर व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया
सुधांश पंत
Ad

Highlights

सुधांश पंत ने कहा की  राजस्थान आवासन मण्डल राजस्थान सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है। नए आयुक्त के आने के बाद से  सतत सुधार के प्रयास जारी है। विभिन्न प्रकोष्ठ में सैकड़ो की संख्या मे मैनें फाईल देखी जिनकी स्थिति संतोषजनक है।

जयपुर । मुख्य सचिव  सुधांश पंत ने गुरुवार सुबह राजस्थान आवासन मण्डल का औचक निरीक्षण किया।  पंत सुबह लगभग 9ः15 बजे राजस्थान आवासन मण्डल पहुँचे ।आवासन आयुक्त  इंद्रजीत सिंह सहित अन्य उच्च अधिकारी कार्यालय में उपस्थित थे।  पंत ने आयुक्तालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों - अधिकारियों की उपस्थिति और उनके टेबल पर रखी फाइलों को भी देखा।

अधिकतर फ़ाइलों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निष्पादन व कार्मिकों की कार्यालय समय पर उपस्थिति देख उन्होंने संतोष व्यक्त किया। आयुक्त  इंद्रजीत सिंह ने मुख्य सचिव को मण्डल की कार्यप्रणाली एवं वर्तमान में जारी परियोजना एवं कार्य प्रगति की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने अपने दौरे के दौरान आयुक्तालय में साफ - सफाई , फाइल मैनेजमेंट सहित अन्य इंतजामों पर भी संतोष जाहिर किया। 

सुधांश पंत ने कहा की  राजस्थान आवासन मण्डल राजस्थान सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है। नए आयुक्त के आने के बाद से  सतत सुधार के प्रयास जारी है। विभिन्न प्रकोष्ठ में सैकड़ो की संख्या मे मैनें फाईल देखी जिनकी स्थिति संतोषजनक है।

कुछ फाईलें ही ऐसी थी जो कुछ दिनों से लंबित थी, अधिकांश फाईल्स एक-दो दिन ही पुरानी थी। अधिकांश कार्मिक कार्यालय समय पर उपस्थित रहे और फाइल का निस्तारण भी समयबद्ध तरीके से कर रहे हैं।
 
गुड गवर्नेंस व 100 दिवसीय कार्ययोजना का गंभीरता से हो रहा है पालन

आयुक्त  इंद्रजीत सिंह ने कहा की राज्य सरकार के मंशानुरूप राजस्थान आवासन मण्डल को दिये गये सभी निर्देशों का गंभीरता से पालन हो रहा है।  सिंह ने मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों पर प्रकाश डालते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इसी प्रकार आगे भी कार्यालय में समय पर उपस्थित होने व कार्यालय समय पश्चात् ही कार्यालय से प्रस्थान के निर्देश दिये ।

साथ ही मण्डल की सभी डाक ,फाइल व अन्य पत्राचार के आदान प्रदान को पूर्ण रूप से ई -फाइल द्वारा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया की सभी कार्मिकों को ई-फाइल का प्रशिक्षण भी दिलवाया जा रहा है।

Must Read: भाजपा की दूसरी लिस्ट ने बढ़ाई नेताओं की बगावत, यहां 200 कार्यकर्ताओं ने दिए इस्तीफे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :