याद आया गुजरा जमाना: सत्येंद्र जैन को इस हालत में देखते ही लिपट गए सीएम केजरीवाल

सत्येंद्र जैन को इस हालत में देखते ही लिपट गए सीएम केजरीवाल
CM Arvind Kejriwal - Satyendar Jain
Ad

Highlights

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज  लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंच कर वहां अपना इलाज करा रहे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की। दोनों राजनेताओं की हुई ये मुलाकात कम और भरत-मिलाप ज्यादा लग रहा था। 

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में रविवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला।

यहां राजनीति के दो मित्र नेताओं का ऐसा भरत-मिलाप हुआ जिसे देखकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई।

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज  लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंच कर वहां अपना इलाज करा रहे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से मुलाकात की।

दोनों राजनेताओं की हुई ये मुलाकात कम और भरत-मिलाप ज्यादा लग रहा था। 

देखते ही लिपट गए केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल अस्तपताल पहुंचते ही अपने पुराने मित्र सत्येंद्र जैन को देखते ही उनसे लिपट गए।

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से गले लगते ही सत्येंद्र जैन भी अपनी सभी पीड़ा भूल गए और उनके खुश पर खुशी छा गई है।

सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की कुशलक्षेम ली और दोनों ने आराम से बैठ कर बातचीत की। ष्

दोनों नेताओं को इस तरह से एक साथ बातचीत करते देख गुजरा जमाना याद आ गया जब दिल्ली सचिवालय में काम करते हुए दोनों के बीच मुलाकातें होती थी।

सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट

अपने पुराने मित्र और पूर्व मंत्री जैन से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि- आज मैं एक बहादुर शख्स से मिला जो आज के दौर का हीरो है।

कोर्ट ने दी है 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत 

आपको बता दें कि, मनीलॉन्ड्रिंग केस में पिछले एक साल से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की सेहत खराब होने के चलते कोर्ट ने उन्हें 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है।

सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने मानवीयता के आधार पर जैन को जमानत दी है, हालांकि इस दौरान उन्हें कोर्ट की कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा। ईडी ने सत्येंद्र जैन को करीब साल पहले गिरफ्तार किया था, तभी से वे तिहाड़ जेल में बंद थे।

Must Read: पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, बताया लोकतंत्र का मंदिर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :