स्वतंत्रता दिवस पर खुला गहलोत का पिटारा: सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी, 1 करोड़ महिलाओं के साथ इनकी भी की बल्ले-बल्ले

सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी, 1 करोड़ महिलाओं के साथ इनकी भी की बल्ले-बल्ले
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने न सिर्फ ’अन्नपूर्णा निशुल्क फूड योजना’ का शुभारंभ किया, बल्कि पुलिस प्रमोशन और दूसरे चरण में प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं व बालिकाओं कोे मोबाइल मुफ्त स्मार्टफोन देने समेत कई नई घोषणाएं भी की।

जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर एक बार फिर से प्रदेशवासियों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया। 

राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने न सिर्फ ’अन्नपूर्णा निशुल्क फूड योजना’ का शुभारंभ किया, बल्कि पुलिस प्रमोशन और दूसरे चरण में प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं व बालिकाओं कोे मोबाइल मुफ्त स्मार्टफोन देने समेत कई नई घोषणाएं भी की।

समारोह में सीएम गहलोत ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने आगामी चुनावों से पहले सौगातों की झड़ी लगा दी।

इस दौरान सीएम गहलोत ने घोषणा करते हुए प्रदेशवासियों को कई सौगाते दी, जिनमें...

- गहलोत ने कहा कि अभी 40 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं। अगले फेज में 1 करोड़ महिलाओं को स्मार्ट फोन मिलेंगे। 20 अगस्त से 1 करोड़ महिलाओं को गारंटी कार्ड दिए जाएंगे, जिन्हें दिखाकर महिलाएं फ्री स्मार्ट फोन ले सकेंगी।

- सीएम ने खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों को फ्री राशन किट योजना से जोड़ने का ऐलान किया है। 

इसके तहत जिन परिवारों को कोरोना में 5500 रुपए मिले थे, उन्हें फ्री राशन किट दिए जाएंगे। 

- पुलिस में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के प्रमोशन सिस्टम में बदलाव की घोषणा की। 

जिसके अनुसार, पुलिस में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक परीक्षा की जगह विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) के जरिए प्रमोशन होंगे। 

बता दें कि अभी प्रमोशन के लिए परीक्षा देनी होती है।

इसी के साथ सीएम ने राजस्थान पुलिस के 75 साल पूरे होने पर कॉन्स्टेबल से लेकर डीजी तक राजस्थान पुलिस में पंचसती मेडल दिए जाने का ऐलान किया।

- सीएम ने घोषणा कि 1250 करोड़ रुपए की लागत से जयपुर के रामगढ़ बांध को ईसरदा से पानी लाकर भरा जाएगा।

- सीएम गहलोत ने कहा कि अब ईआरसीपी में 53 बांधों को और जोड़ा जाएगा। जिससे 11 लाख किसानों को फायदा होगा। 

- सीएम गहलोत ने घोषणा कि अब सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने पर 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। 

अभी तक सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने और अस्पताल पहुंचाने वालों को चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के तहत 5000 रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। जिसे बढ़ाकर 10 हजार किया जाएगा। 

Must Read: बेटी बोली- सर मेरा कॉलेज PG करवा दीजिए, सीएम अशोक गहलोत बोले- हो गया

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app