Highlights
अगर राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो सभी लोगों को घरेलू और कृषि बिजली फ्री दी जाएगी। अबकी बार फ्री बिजली में यूनिट की कोई सीमा नहीं रहेगी।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब चुनावी वादों और घोषणाओं का दौर शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार रिपीट होने केा दावा करते हुए खुले हाथ से प्रदेशवासियों को सौंगात दे रहे हैं।
सबकों मिलेगी मुफ्त बिजली, यूनिट की नहीं होगी सीमा
इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रदेश की जनता से वादा करते हुए ऐलान कर दिया है कि अगर राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो सभी लोगों को घरेलू और कृषि बिजली फ्री दी जाएगी।
अबकी बार फ्री बिजली में यूनिट की कोई सीमा नहीं रहेगी।
भाजपा की हालत 2 हजार के नोट जैसी, कोई नहीं पूछता
इसी के साथ डोटासरा ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि राजस्थान में भाजपा की हालत दो हजार के नोट जैसी हो गई है। उनको अब कोई नहीं पूछता।
गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सीकर संभाग के दौर पर थे और उन्होंने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।
इंसान की क़ीमत ठीडै रीयां हूवै।
— गोविन्द सिंह डोटासरा (@GovindDotasra) June 9, 2023
मिनट-मिनट में पार्टी और पाला बदलने वालों को जनता स्वीकार नहीं करती।
जो जनता के बीच रहे, उनके काम करे, उनके सुख:दुख में खड़ा रहे, जतना उसे आशीर्वाद देती है। pic.twitter.com/vDhAYv3YB4
भाजपा-कांग्रेस ही नहीं, आप और आरएलपी भी लगा रही जोर
प्रदेश में मुख्य तौर पर भाजपा और कांग्रेस में टक्कर देखी जाती है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में पूरा जोर लगाती दिख रही है।
तो वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संस्थापक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
सीएम गहलोत बोले- किसी भी काम के लिए मना नहीं करूंगा
बीते दिन सीकर के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खंडेला विधानसभा क्षेत्र होद में महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन भी किया।
वहां की जनता से वादा करते हुए कहा कि आपका आर्शीवाद मिलता रहे। आप निश्चििंत रहो, आपसे में वादा करता हूं किसी भी काम के लिए मना नहीं करूंगा।
गौरतलब है कि राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजस्थान में सीएम गहलोत ने पूरी तरह कमर कसी हुई है।
सीएम अपनी हर सभा में बड़े-बड़े ऐलान कर रहे हैं और लोगों को राहतों की सौंगात देते हुए कह रहे हैं कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकुंगा।
आपने नीमकाथाना मांगा में दे दिया उसे जिला बना दिया। मैंने मेरा वादा पूरा किया।