जयपुर। आवासन मण्डल को सिरमौर बनाना हमारा कर्तव्य है। नवनियुक्त कार्मिक मण्डल के भविष्य की नींव हैं, उनके कौशल विकास और सशक्तिकरण से मण्डल की कार्यप्रणाली मजबूत होगी। यह कहना है नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया का। आवासन मण्डल द्वारा हाल ही में विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए 191 कार्मिकों का फाउंडेशन कोर्स सोमवार से ओटीएस में प्रारंभ हुआ।
वैभव गालरिया ने इस अवसर पर नवनियुक्त प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों के पूर्ण जिम्मेदारी, पारदर्शिता और निष्ठा से अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन करने में यह फाउंडेशन कोर्स मील का पत्थर साबित होगा।
राज्य सरकार की मंशानुरूप आवासन मण्डल का संकल्प है कि आमजन को बेहतर आवास उचित दामों पर उपलब्ध करवाएँ, मण्डल के आगामी 3 दशक आपके हाथ में है इसलिए अपने ज्ञान की नींव में मेहनत की ईंटे लगाये और मन लगाकर इस कोर्स को समझते हुए पूर्ण करें।
इस अवसर पर आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी सभी विधाओं में दक्ष बन स्पेशलिस्ट के साथ -साथ जनरलिस्ट भी बनें ताकि आने वाले समय में उन्हें फील्ड पोस्टिंग में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। मण्डल में टीम भावना के साथ काम करते हुए एक दूसरे का सहारा बनें, अपनी युवा सोच, अथक परिश्रम और ऊर्जा से मण्डल को नई उचाइयों पर ले जाए। इस अवसर पर मण्डल सचिव डॉ अनिल पालीवाल, मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता मुख्यालय टीएस मीणा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी नवनियुक्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            