चीख-पुकार से टूटा सन्नाटा: जयपुर : दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर तीन वाहनों की भिड़ंत, दो बालिकाओं की मौत, कई घायल 

जयपुर : दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर तीन वाहनों की भिड़ंत, दो बालिकाओं की मौत, कई घायल 
File Photo
Ad

Highlights

जयपुर के जयवारामगढ़ क्षेत्र में दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर देर रात तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें दो लड़कियों की मौत हो गई और अभी 3 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

जयपुर | प्रदेश में दिन-प्रतिदिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मौत का शिकार हो रहे हैं। 

अब राजधानी जयपुर के जयवारामगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया जिसमें दो बालिकाओं की मौत हो गई दर्जनों लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके में दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर देर रात तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। 

पहले ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत के बाद एक तीसरा वाहन कन्टेनर भी इनसे टकरा गया। 

इस हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें दो लड़कियों की मौत हो गई और अभी 3 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

आंधी थाना अधिकारी हरदयाल ने बताया कि, रविवार देर रात को आंधी थाना क्षेत्र के दौसा मनोहरपुर नेशनल हाईवे आंधी पुलिया पर हादसा हुआ।

हादसे में रितिका पालीवाल (8) और  पारूल (10) पुत्री विमल पालीवाल की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक हादसे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।  पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना कर रही है और लोगों से हादसे के बारे में जानकारी जुटा रही है। 

बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार  टक्कर हुई। इसी बीच एक कन्टेनर भी इनसे आ भिड़ा। हादसे में कन्टेनर और ट्रक के ड्राइवर सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद कन्टेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

बस, ट्रक और कैंटर की भिड़ंत के बाद बस में सवार यात्री घायल हो गए। 

हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। घायल मदद के लिए चिल्लाते रहे। 

सूचना मिलते ही मौके पर आंधी थाना पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। 

पुलिस ने तीनों वाहन को मार्ग से हटवाया और यातायात सुचारू करवाया। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 

एक की देर रात मौत, दूसरी ने आज सुबह तोड़ दिया दम

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल एक बालिका की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी बालिका ने आज सुबह दम तोड़ दिया। 

Must Read: जयपुर में 23 साल की विवाहिता और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, एक मंजिल से कूदकर फरार हुआ हत्यारा

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :