Highlights
- जयपुर के आमेर मावठे में युवक के डूबने का हादसा।
- पानी में फिसलने से युवक गहरे पानी में चला गया।
- घबराकर युवक ने मदद के लिए चिल्लाया।
- सिविल डिफेंस टीम के जवान ने कूदकर जान बचाई।
JAIPUR | आमेर मावठे (Amer Mawatha) में सोमवार दोपहर एक युवक के डूबने का मामला सामने आया। पानी में डूबते समय घबराए युवक ने बचाओ-बचाओ कहकर चिल्लाया, जिसे सिविल डिफेंस (Civil Defense) टीम के जवान ने बचाया।
SHO (आमेर) गौतम डोटासरा ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर आमेर मावठा में हुई।
युवक कुष्ठ रोग दूर करने के लिए मावठे के पानी में नहाने आया था। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया।
पानी के बीच में जाकर डूबने पर वह घबराकर जोर-जोर से बचाओ-बचाओ कहकर चिल्लाने लगा।
बचाव अभियान और सिविल डिफेंस की भूमिका
आमेर मावठे के पानी में डूबते युवक को देखकर मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
मावठे पर तैनात सिविल डिफेंस टीम के जवान ने युवक को डूबते देखा।
बिना देर किए, जवान ने युवक को बचाने के लिए तुरंत पानी में छलांग लगा दी।
महज कुछ ही देर में जवान ने युवक को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल उसकी जान बचा ली।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
एसएचओ गौतम डोटासरा ने बताया कि युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
इस घटना से मावठे पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
राजनीति