Rajasthan: जयपुर: समलैंगिक युवकों को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर लूटा

जयपुर: समलैंगिक युवकों को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर लूटा
जयपुर में समलैंगिक युवकों से लूटपाट
Ad

Highlights

  • समलैंगिक संबंध बनाने के नाम पर सेक्सटॉर्शन।
  • 'एनकाउंटर' एप के जरिए युवकों को फंसाया जाता था।
  • हथियार दिखाकर अश्लील वीडियो बनाकर लूटपाट।
  • आरोपी विशाल सिंह गिरफ्तार, गैंग के अन्य सदस्य भी हिरासत में।

जयपुर: जयपुर में पुलिस ने समलैंगिक संबंध के नाम पर सेक्सटॉर्शन करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया। गैंग 'एनकाउंटर' (Encounter) एप से युवकों को फंसाकर, अश्लील वीडियो बनाकर लूटपाट करती थी।

खोरा बीसल थाना क्षेत्र में समलैंगिक युवकों को ब्लैकमेल कर लूटने का यह मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को इस शातिर गिरोह के एक मुख्य आरोपी विशाल सिंह (28) को गिरफ्तार किया है। विशाल सिंह नांगल जैसा बोहरा (खोरा बीसल) का निवासी है। पुलिस को उसके लूटपाट में शामिल होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

'एनकाउंटर' एप के जरिए फंसाते थे शिकार

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विशाल सिंह अपनी गैंग के साथ मिलकर 'एनकाउंटर' नाम के एक मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता था। इस एप के जरिए वे उन युवकों से संपर्क साधते थे, जो समलैंगिक संबंध बनाने में रुचि रखते थे। बातचीत के बाद, इन युवकों को खोरा बीसल क्षेत्र में किराए के एक मकान पर बुलाया जाता था।

हथियार दिखाकर अश्लील वीडियो और लूटपाट

घर बुलाने के बाद, बदमाश युवकों को हथियार के दम पर डराते-धमकाते थे। इसके बाद, वे उनके अश्लील वीडियो बनाते और उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे। इतना ही नहीं, मारपीट कर उनके पास मौजूद नकदी और गहने भी छीन लेते थे। इस तरह वे कई पीड़ितों को अपना शिकार बना चुके थे।

चोरी की बाइक और चाकू बरामद, ड्रग्स का आदी

खोरा बीसल थाने के SHO सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार दोपहर खोरा बीसल में एक किराए के मकान पर दबिश देकर विशाल सिंह को पकड़ा। उसके पास से एक चोरी की बाइक और एक बड़ा चाकू भी बरामद हुआ है। आरोपी ड्रग्स के नशे का आदी है और चोरी व लूट जैसे कई अपराधों में शामिल रहा है। उसे पहले आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पूछताछ में उसने 'एनकाउंटर' एप के जरिए लोगों को फंसाकर लूटने की बात कबूल की। अब उस पर ब्लैकमेल और लूटपाट की धाराएं भी लगाई गई हैं।

गैंग के दो अन्य सदस्य हिरासत में, कई पीड़ितों से पूछताछ

विशाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद, करणी विहार थाना पुलिस ने उसकी गैंग के दो अन्य बदमाशों को भी हिरासत में लिया है। उनसे भी पूछताछ जारी है। पुलिस अब तक करीब एक दर्जन पीड़ितों से संपर्क कर जानकारी जुटा रही है ताकि इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। यह कार्रवाई जयपुर में बढ़ते ऑनलाइन अपराधों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।

Must Read: सीएम गहलोत का ट्वीट, पैरालंपिक पदक विजेता को सम्मान, एक कहलाएगी ’अवनी’ तो एक चिरंजीवी और चिरायु

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :