Rajasthan election 2023: चुनावों से पहले बीजेपी ने किया नई टीम का ऐलान, वसुंधरा राजे का कद बरकरार,गुर्जर वोट बैंक को साधने की कोशिश

चुनावों से पहले बीजेपी ने किया नई टीम का ऐलान, वसुंधरा राजे का कद बरकरार,गुर्जर वोट बैंक को साधने की कोशिश
Vasundhara Raje, Alka Gurjar, Sunil Bansal
Ad

Highlights

Rajasthan election 2023: चुनावों से पहले बीजेपी ने किया नई टीम का ऐलान, महारानी का कद बरकरार. गुर्जर वोट बैंक को साधने की कोशिश

देश की बड़ी पार्टी बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में राजस्थान के 3 नेताओं को जगह दी गई है।

Jaipur: 

Rajasthan election 2023: चुनावों से पहले बीजेपी ने किया नई टीम का ऐलान, वसुंधरा राजे का कद बरकरार. गुर्जर वोट बैंक को साधने की कोशिश

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में राजस्थान के 3 नेताओं को जगह दी गई है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का कद बरकरार रखा गया है, वहीं बांदीकुई विधानसभा सीट (Bandikui Vidhansabha Seat)  से पूर्व विधायक अलका गुर्जर (Dr. Alka Gurjar) को राष्ट्रीय सचिव घोषित किया गया है।

अलका गुर्जर (Dr. Alka Gurjar)  के जरिए पार्टी प्रदेश के एकजातीय वोट को साधने की जुगत में है। 

इसके अलावा पार्टी ने सुनील बंसल (Sunil Bansal) को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया है। ये तीनों नेता लोकसभा चुनावों में बड़ी भुमिका निभाएंगे। 

हालांकि, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का पहले से ही पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थी, उसे बरकरार रखा गया है।

वहीं अलका गुर्जर के बहाने पार्टी गुर्जर वोटबैंक को साधना चाहती है। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

इस लिहाज से बीजेपी को लोकसभा चुनावों में बड़ा फायदा मिल सकता है। इसके अलावा राजस्थान से ही सुनील बंसल(Sunil Bansal)को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है।

इससे पहले सुनील बंसल को  2024 लोकसभा चुनाव के लिए महासंपर्क अभियान का यूपी प्रभारी भी नियुक्त किया गया था।

अभी तक बंसल की प्रदेश राजनीति में कोई सक्रिय भागीदारी नहीं थी। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से कयास लगाए जा रहे है कि उन्हें राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Must Read: यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव है: वैभव गहलोत 

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :