महाराष्ट्र की सियासी आग दिल्ली तक: NCP दफ्तर के बाहर ’गद्दार’ लिखा पोस्टर, साथ में लिखा ’’सारा देश देख रहा है अपनों में छिपे गद्दारों को

NCP दफ्तर के बाहर ’गद्दार’ लिखा पोस्टर,  साथ में लिखा ’’सारा देश देख रहा है अपनों में छिपे गद्दारों को
Ad

Highlights

राजधानी दिल्ली में एनसीपी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है ’गद्दार’। ये पोस्टर राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने दिल्ली में एनसीपी दफ्तर के बाहर लगाया है। 

नई दिल्ली | NCP Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल की हलचल दिल्ली तक में दिखाई दे रही है। 

राजधानी दिल्ली में एनसीपी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है ’गद्दार’।

ये पोस्टर राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने दिल्ली में एनसीपी दफ्तर के बाहर लगाया है। 

पोस्टर में ’गद्दार’ लिखे होने के साथ-साथ बैकग्राउंड में बाहुबली फिल्म के कटप्पा का अमरेंद्र बाहुबली को पीछे चाकू मारने वाला दृश्य दिखाई दे रहा है। 

साथ में लिखा है कि ’’सारा देश देख रहा है अपनों में छिपे गद्दारों को, माफ नहीं करेगी जनता, ऐसे फर्जी मक्कारों को’’।

नए पोस्टर में लिखा गया है, सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार के साथ है और भारत देश का इतिहास रहा है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया।

इससे पहले दिल्ली में एनसीपी के दफ्तर के बाहर शरद पवार के साथ अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की फोटो लगे पोस्टर दिखाई दिए थे। जिन्हें हटा दिया गया है।

लेकिन अब फिर से ’गद्दार’ लिखे नए पोस्टर ने राजनीतिक सियासत को और सुलगा दिया है।

महाराष्ट्र में सुलगती सियासत के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने गुरुवार यानि आज दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। 

जिसके लिए शरद पवार दिल्ली जाने के लिए मुंबई से रवाना हो चुके हैं। पवार के साथ में सुप्रिया सुले भी हैं। 

आपको बता दें कि, एनसीपी में बगावत के बाद बुधवार को शरद पवार और अजित पवार नेे शक्ति प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग बैठक की।

अजित पवार ने कहा- मेरे पास कुछ प्लान हैं

मुंबई के बांद्रा में हुई बैठक में अजित पवार ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि, मैं पांच बार डिप्टी सीएम बना, लेकिन गाड़ी यहीं रुक गई। 

मुझे राज्य का प्रमुख बनना चाहिए। मेरे पास कुछ प्लान हैं, जिन्हें मैं कार्यान्वित करना चाहता हूं और उसके लिए मुख्यमंत्री बनना जरूरी है।

Must Read: जब जयललिता ने अपने गुरु MGR को वैसा की सेंगोल दिया जो संसद भवन में रखा गया है, पढ़िए एक रोचक कहानी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :