हरियाणवी छोरे का कमाल: नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को मात देकर भारत को जीताया गोल्ड 

नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को मात देकर भारत को जीताया गोल्ड 
Neeraj Chopra
Ad

Highlights

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में पाकिस्तानी खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए भारत को गोल्ड दिला दिया है। 

नई दिल्ली | World Athletics Championships: हरियाणवी छोरे ने एक बार फिर से भारत के लिए इतिहास रच दिया है। 

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में पाकिस्तानी खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए भारत को गोल्ड दिला दिया है। 

टूर्नामेंट के फाइनल में नीरज ने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ स्वर्ण पदक जीता है। 

इस साल हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 अगस्त से 27 अगस्त तक खेली गई।

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा इस चैंपियनशिप के पिछले सीजन में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था, लेकिन इस बार उन्होंने उससे आगे कदम बढ़ाते हुए गोल्ड पर अपना निशाना साधा।

भारत के गोल्डन बॉय नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 

1983 से खेली जा रही चैंपियनशिप में यह भारत का ओवरऑल तीसरा मेडल है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी मात

25 साल के नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने सबसे करीबी रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को पछाड़ा है। 

पाकिस्तान के नदीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। उन्होंने 87.82 मीटर का बेस्ट एफर्ट निकाला। 

पिछले साल 19 साल के लंबे इंतजार को किया था खत्म

पिछले सीजन में नीरज चोपड़ा ने ओरेगॉन में आयोजित प्रतियोगिता में 88.39 मीटर भाला फेंक कर भारत के लिए मेडल की उम्मीदें लगाए बैठे लोगों के 19 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया था।

तब भी नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था।

भारत को दिला चुके हैं कई मेडल्स

भारत में गोल्डन बॉय के नाम से विख्यात हो चुके नीरज चोपड़ा ने देश को कई मेडल्स दिलाए हैं। 

ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा नीरज डायमंड लीग चैंपियन भी बन चुके हैं।

नीरज ने इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में अपने सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया था। 

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई 

नीरज को उनकी शानदार और ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।

पीएम मोदी ने नीरज को बधाई देते हुए कहा कि, प्रतिभाशाली नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है।

Must Read: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अम्पायर के फैसले का विरोध करना पड़ा भारी

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :