किरोड़ीलाल मीणा का दावा: राजस्थान में सुरेश ढाका ने तो कांग्रेस की परीक्षा भी हैक करवा दी थी, सीएमओ से भी संबंध रहे हैं

Ad

Highlights

राजस्थान का पेपर लीक प्रकरण

किरोड़ीलाल मीणा ने जड़े आरोप

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव भी हुआ था हैक

सीएमओ तक बताए जा रहे हैं अपराधियों के संपर्क

जयपुर | राजस्थान में पेपर लीक का मामला एक साधारण संगठित अपराध भर नहीं है। यह एक बॉलीवुड की आपराधिक फिल्म का बड़ा मसाला लग रहा है।

इसमें तकनीक और अपराध की जुगलबंदी में नेताओं और पुलिसवालों की मिलीभगत है।

गर्लफ्रेंड्स के किस्से—कहानियां हैं और कई ऐसे राग है, यदि उन्हें छेड़ दिया जाए तो मौजूदा सरकार से उगलते—निगलते दोनों ही नहीं बन पड़ेगा।

मामले की यदि स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाए तो प्रदेश में पिछली गहलोत सरकार के वक्त हुए भंवरी कांड से अधिक भंवर इस खेल में नजर आएंगे।

हालांकि भंवरी देवी कांड एक सामाजिक अपराध और दो नेताओं की मिलीभगत था। परन्तु यहां तो आरोप सरकार पर ही है।

राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर में प्रेस वार्ता करके पेपर लीक करने वालों के संबंध राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय से होने के आरोप लगाए हैं।

मीणा ने कहा है कि हैकर महेन्द्र विश्नोई की मदद से मास्टरमाइंड सुरेश ढाका ने न केवल आरपीएससी समेत प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट किए। बल्कि अशोक गहलोत गुट के सुमित भगासरा को जिताने के लिए यूथ कांग्रेस का पूरा चुनावी सिस्टम ही हैक कर लिया था।

भगासरा के सामने सचिन पायलट के समर्थक मुकेश भाकर थे और प्रभावी वोटिंग के बावजूद मुकेश आनलाइन चुनाव में हार गए थे।

बाद में कांग्रेस हाईकमान ने चुनावों को रद्द कर दिया गया था। ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस हाईकमान के साथ पहला खेल सचिन पायलट गुट ने किया था। यह बात निराधार साबित होती है।

किरोड़ी मीणा की मानें तो कांग्रेस पार्टी के साथ पहला खेल करने वाला सुमित भगासरा का गुट था, जो सीएम अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है।

मीणा का कहना है कि सुरेश ढाका के सीएमओ से संबंध रहे हैं और पूरा मामला अब सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए। 

मीणा का आरोप है कि सुरेश ढाका की गर्लफ्रेंड एक बड़ी नेता है और वह नेपाल भागने की फिराक में है। मीणा ने गहलोत सरकार के मंत्री सुखराम बिश्नोई के पीए मनोहर के भी इस पेपर लीक काण्ड में शामिल होने के आरोप लगाए।

मीणा ने कहा कि राजस्थान में युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के लिए हरियाणा की ब्लैक लिस्टेड कंप्यूटर कं​पनियों की मदद ली गई है। उन्होंने एसओजी के अफसरों की मिलीभगत के भी आरोप लगाए।

मीणा का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार में यह काम संगठित रूप से हो रहा है और इसमें पांच—छह विधायक भी शामिल है। यही नहीं एसओजी के अफसर मास्टरमाइंड सुरेश की प्रेमिका के संपर्क में हैं और एक महिला को तो पैंतीस लाख रुपए लेकर छोड़ा भी है।

खैर देखना यह है कि मारवाड़ के गांधी और जननायक की उपाधि से नवाजे जा रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या वाकई इस मामले में युवाओं का भविष्य बचाएंगे या अपने नेताओं की कलई।

Must Read: तीज पर दुल्हन की तरह सज सीमा ने रखा व्रत

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :